मार्च 2022 की 25 तारीख महिला क्रिकेटर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई। दरअसल, इसी दिन मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल से 6 टीमों के महिला आईपीएल का प्रस्ताव रखा। ऐसे में काफी संभावना है कि 2023 से फैंस को पुरुष के साथ महिला आईपीएल का भी आयोजना हो।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में इसके लिए मौजूदा आईपीएल फ्रैंचाइजीस को पहली वरीयता दी गई। फैसला लिया गया कि महिला क्रिकेटर्स के लिए 6 टीम वाला सालाना एक टी20 टूर्नामेंट शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। अब तक बीसीसीआई महिलाओं के लिए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन कर रही थी। इसमें सिर्फ 3 टीमें ही खेलती थीं। हालांकि, इस साल वुमन्स टी20 चैलेंज ही कराया जाएगा।

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इन 6 टीमों के चयन के लिए पहला प्रस्ताव मौजूदा आईपीएल फ्रैंचाइजीस को ही दिया जाएगा। बीसीसीआई उनके सामने महिला टीम बनाने का प्रस्ताव रखेगा। अगर उसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिलती है, तब बोर्ड फ्रैंचाइजीस को लेकर आवेदन मांगेगा।

महिला खिलाड़ियों के लिए करीब 5 साल से आईपीएल की मांग हो रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में ऐलान किया था कि 2023 से वुमन्स आईपीएल की शुरुआत पर विचार हो रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के साथ इस साल से तीन टीमों की महिला टी20 लीग भी शुरू करने का फैसला किया है।

पड़ोसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ऐसी योजनाओं की घोषणा की है। बीसीसीआई के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बताया कि यह बोर्ड की जिम्मेदारी है कि वह एक घरेलू महिला टी20 लीग शुरू करे, भले ही टूर्नामेंट से व्यावसायिक रिटर्न कुछ भी हो।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में, गवर्निंग काउंसिल ने 2023-27 के चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार टेंडर को मंजूरी दे दी। बहुत संभावना है कि टेंडर टू टेंडर (आईटीटी) दस्तावेज सोमवार या मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। बोली लगाने वाली पार्टियों के लिए कई विकल्प होंगे। यह भी पता चला है कि बोली लगाने को इच्छुक व्यापारिक घरानों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए होनी चाहिए।