Barbados Royals Women vs Trinbago Knight Riders Women: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारी के दम पर शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइड राइडर्स वुमन (Trinbago Knight Riders Women) ने वुमन्स कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में जगह बनाई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 50 गेंद में 4 चौके की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली।

त्रिनिदाद में तारोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेले गए मैच में त्रिनबागो नाइड राइडर्स वुमन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। त्रिनबागो नाइड राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स वुमन (Barbados Royals Women) को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि, बारबाडोस रॉयल्स वुमन पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी, इसलिए इस हार से उसे बहुत नुकसान नहीं हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल 29 अगस्त (भारतीय समयानुसार 30 अगस्त) की शाम 7 बजे से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

बारबाडोस रॉयल्स ने 20 ओवर में बनाए थे 130 रन

बारबाडोस रॉयल्स वुमन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए। बारबाडोस रॉयल्स वुमन की ओर से चमारी अटापट्टू शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने 10 चौके की मदद से 63 गेंद में 70 रन की पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा बारबाडोस रॉयल्स वुमन की कोई भी बैटर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाई। कियाना जोसेफ और विकेटकीपर रशदा विलियम्स ने क्रमशः 11 और 12 रन बनाए। इसके अलावा बारबाडोस रॉयल्स वुमन की कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई।

त्रिनबागो नाइड राइडर्स की शिखा पांडे ने झटके 2 विकेट

त्रिनबागो नाइड राइडर्स वुमन की ओर से भारत की शिखा पांडे ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। शामिलिया कोनेल (Shamilia Connell) और समारा रामनाथ (Samara Ramnath) ने भी क्रमशः 25 और 20 रन देकर 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइड राइडर्स वुमन ने 19.4 ओवर पर 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर जीत हासिल की।

अच्छी नहीं रही थी त्रिनबागो नाइड राइडर्स की शुरुआत

त्रिनबागो नाइड राइडर्स वुमन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 18 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने जेस जोनासेन (Jess Jonassen) के साथ स्कोर को 43 रन तक पहुंचाया। जेस जोनासेन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने इसके बाद चेडियन नेशन (Chedean Nation) और किशिया नाइट (Kycia Knight) के साथ क्रमशः 28 और 40 रन की साझेदारी की और स्कोर को 17.2 ओवर में 5 विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया।

टीम जब लक्ष्य से सिर्फ 6 रन दूर थी, तभी शिखा पांडे 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। बारबाडोस रॉयल्स वुमन की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज ने 3.4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिये। चमारी अटापट्टू ने 24 रन देकर 2 विकेट लिये। आलिया एलीने ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। जेमिमा रोड्रिग्स प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गर्ईं।