Women’s Asia Cup, India Women vs Malaysia Women: भारत ने सोमवार को सिलहट में महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मलेशिया को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 30 रन से हरा दिया। भारत की ओर से एस मेघना (69) ने करियर का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवर में दो विकेट पर 16 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश नहीं थमने के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। मैच दोबारा शुरू नहीं होने पर भारत को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 30 रन से विजेता घोषित किया गया। जिस समय मैच रोका गया था, उस समय मास एलिसा 14 और एल्सा हंटर एक रन बनाकर क्रीज पर थीं।
कप्तान विनिफ्रेड दुराईसिंगम बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। विकेटकीपर वान जूलिया एक रन ही बना पाईं। भारत की ओर दीप्ति शर्मा ने 3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और वान जूलिया को पवेलियन की राह दिखाई।
भारत की ओर शैफाली वर्मा ने भी 39 गेंद में 46 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना की जगह ओपनिंग करने आईं एस मेघना और शैफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। एस मेघना ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में 69 रन की पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एस मेघना और शैफाली वर्मा के अलावा विकेटकीपर ऋचा घोष ने 33 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी 19 गेंद की नाबाद पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया। हेमलता 4 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 बनाकर नाबाद रहीं। मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुराईसिंगम ने 36 और नूर दानिया स्यूहदा (Nur Dania Syuhada) ने 9 रन देकर 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ भारतीय टीम महिला एशिया कप टी20 2022 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। उसकी दो मैच में यह लगातार दूसरी जीत है। उसके 4 अंक हैं। शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान के भी 2 मैच में 4 अंक हैं। हालांकि, उसका नेट रनरेट भारत से ज्यादा बेहतर है। पाकिस्तान का नेट रनरेट +3.059 और भारत का +2.803 है।