पूरी दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। रोमांच और आंकड़ो से भरे इस खेल ने पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है। क्रिकेट के दनादन फॉर्मेट यानी कि टी20 ने तो इसकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिया। लेकिन, आईपीएल ने क्रिकेट को न सिर्फ और लोकप्रिय बनाया बल्कि बहुत रोमांचक भी बना दिया। भारत में हर साल होने वाली इस लीग पर पूरी दुनिया की नजर होती है। वर्ल्ड के स्टार खिलाड़ी इस लीग में अपना दम दिखाते हैं और करोड़ों फैंस हर गेंद पर हो रहे रोमांच का लुत्फ उठाते हैं। इस लीग को लेकर हर फैंस की अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी हैं।
जब दो टीमें आपस में भिड़ती हैं तो फैंस के बीच रोमांच भी देखने लायक होता है। इस लीग ने नए खिलाड़ियों को पहचान दी है तो स्टार खिलाड़ियों को और शोहरत। फैंस की अपनी-अपनी पसंद हो सकती है लेकिन विजडन ने आईपीएल की दशक टीम में चुनी है। इस टीम में आपको स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे लेकिन हैरान करने वाली बात है कि विजडन ने इस आईपीएल टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।
यकीनन आईपीएल में रोहित-धोनी का कोई जोड़ ही नहीं है। दोनों ने अपनी टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। विजडन ने रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ-साथ बतौर सलामी बल्लेबाज भी पेश किया है और क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी दी है। वहीं, सुरेश रैना और विराट कोहली तीसरे-चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। जबकि, डिविलियर्स के बाद फिनिशर के रूप में एमएस धोनी आएंगे। इस लिस्ट में बुमराह और भुवी दोनों को जगह मिली है।
यह है विजडन की आईपीएल 11: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक, सुरेश रैना, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (wk), रविंद्र जडेजा, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह। (12वां खिलाड़ी) ड्वेन ब्रावो।


