भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए किसी भी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है। कोहली के इस आखिरी मैच के बाद भारत ने तीन टी20 सीरीज खेली है, लेकिन वो किसी भी श्रृंखला में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे थे।
विराट कोहली के लगातार तीन सीरीज में बाहर रहने के बाद इस बात की भी चर्चा होने लगी थी कि वह शायद अब टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि धीरे-धीरे उनकी उम्र भी होती जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस तरह की बात कभी किसी नहीं नहीं कही, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद ऐसा माना जाने लगा है कि उन्हें शायद ही टी20 टीम के दरकिनार किया जाएगा।
विराट कोहली द्वारा आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर से स्पोर्ट्स तक पर पूछा गया कि क्या वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसका जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा और उससे पहले मार्च-अप्रैल में आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। उस वक्त विराट कोहली के फॉर्म को देखना चाहिए।
गावस्कर ने कहा कि अभी वो अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर बात किया जाना सही नहीं है। अगर हम आने वाले टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बारे में बात करें तो जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है उसके बाद वो टीम में पूरी तरह से फिट बैठते हैं। आपको बता दें कि कोहली ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 639 रन बनाए थे।