आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को हरा दिया है। इस टाई मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर के जरिए निकला और नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में एक इतिहास बना दिया। दरअसल, इस यूरोपियन टीम ने सुपर ओवर का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने एक ओवर में 30 रन कूट दिए जो सुपर ओवर में आज तक नहीं बने।
बीक ने एक ओवर में कूट दिए 30 रन
आपको बता दें कि वैन बीक ने जेसन होल्डर के एक ओवर में जमकर उनकी कुटाई की। 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से बीक ने ओवर में 30 रन कूट दिए। इस खतरनाक ऑलराउंडर ने इससे पहले अपनी टीम के लिए डेथ ओवर्स में 14 गेंदों में 28 रन की विस्फोटक पारी भी खेली थी, जिसकी मदद से नीदरलैंड्स ने मैच टाई करा लिया और फिर बाद में सुपर ओवर में मैच जीत लिया।
वनडे में अभी तक के सुपर ओवर
- 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भी सुपर ओवर हुआ था, लेकिन वह सुपर ओवर भी टाई रहा था। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले 15 रन बनाए थे और उसके बाद न्यूजीलैंड भी 15 रन बना पाई थी। बाद में सबसे ज्यादा बाउंड्री मारने वाली टीम विनर रही थी।
- जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 2020 में भी एक सुपर ओवर हुआ था। पाकिस्तान टूर पर गई जिम्बाब्वे ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 278 का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान भी 278 रन बना पाई थी। इसके बाद सुपर ओवर में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे जिम्बाब्वे ने हासिल कर लिया था।
नीदरलैंड्स ने बनाया वनडे में सबसे बड़ा स्कोर
वनडे का तीसरा सुपर ओवर आज का था, जिसने अपने आप में रिकॉर्ड कायम कर दिया। नीदरलैंड्स के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 374 रन बनाए थे। निकोलस पूरन ने 104 रन की पारी खेली थी। जवाब में नीदरलैंड्स ने भी 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए। नीदरलैंड्स की ओर सेतेजा निदामनुरु ने 111 रन की पारी खेली। नीदरलैंड्स ने आज वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। इससे पहले नीदरलैंड्स का सबसे बड़ा स्कोर 315/8 था जो उसने बरमूडा के खिलाफ बनाया था।