आगामी 3 से 9 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड के रूप में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है।
पिछली 10 पारियों में एक शतक और 3 अर्धशतक बनाने वाले डैरेन ब्रावो को टीम में जगह नहीं दी गई। टीम में अपने छोटे सौतेले भाई का नाम नहीं देखकर ड्वेन ब्रावो भड़क गए। उन्होंने टीम चयन के मानदंड पर सवाल उठाए। इसे लेकर हताशा भी जाहिर की दिग्गज क्रिकेटर्स के होने के बावजूद सिस्टम फिर फेल हो गया।
भाई के नहीं चुने जाने से हैरान नहीं: डीजे ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं अपने भाई के नहीं चुने जाने से आश्चर्यचकित नहीं हूं, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट प्रबंधन में हाल के बदलावों के बाद मुझे बेहतरी की उम्मीद थी। यह स्वीकार्य नहीं है। मैं इसका कोई मतलब नहीं समझ पा रहा हूं! मेरे कुछ प्रश्न हैं: वेस्टइंडीज टीम चयन के लिए मानदंड क्या हैं? निश्चित रूप से, यह केवल प्रदर्शन पर आधारित नहीं हो सकता?’
यह बकवास कब बंद होगी: डीजे ब्रावो
डीजे ब्रावो ने लिखा, ‘मेरे भाई ने दो सीजन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नवीनतम टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन, 83.2 के औसत और 92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर टॉप स्कोरर बना। मैं आमतौर पर इन चर्चाओं से दूर रहता हूं, लेकिन दुर्व्यवहार, अनादर और वर्षों से खिलाड़ियों के प्रति हो रही बेईमानी के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी हो गया है। यह कब रुकेगा? यह बकवास कब बंद होगी?’
अपनी बात जारी रखते हुए डीजे ब्रावो ने कहा, ‘श्री डेसमंड हेन्स आपके कथन ने मुझे आश्चर्यचकित नहीं किया। मुझे आप, सैमी और क्रिकेट के नए निदेशक जैसे लोगों से सिस्टम में भरोसे की उम्मीद थी, लेकिन सिस्टम फिर विफल हो गया। मेरे भाई के लिए, यह भी बीत जाएगा।’
अपने भाई का ढांढस बंधाते हुए डीजे ब्रावो ने लिखा, ‘अपना आत्मबल बनाए रखें, ध्यान केंद्रित रखें और सर्वशक्तिमान पर भरोसा रखें। हमेशा की तरह मैं टीम और चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। ओटले, रदरफोर्ड और डाउरिच को वापस टीम में देखना अच्छा है। गुड लक मित्रों!’
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड के रूप में दो नए चेहरे अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए हैं।
शेन डाउरिच और केजॉर्न ओटले की हुई वापसी
वेस्टइंडीज की टीम में विकेटकीपर शेन डाउरिच और सलामी बल्लेबाज केजॉर्न ओटले की वापसी हुई है। डाउरिच ने अपना एकमात्र वनडे मैच 2019 में खेला था। ओटले ने जनवरी 2021 में दो वनडे मैच खेले थे। शाई होप की अगुआई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगा और बारबाडोस में वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीम के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज खेली जाएगी।
इस प्रकार है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।