वेस्टइंडीज ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) की अगुआई वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में 27 जून 2022 की रात बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में 28वीं बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। उसने इस साल दूसरी पार यह उपलब्धि अपने नाम की।
वेस्टइंडीज ने मार्च 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज पहली बार मार्च 1948 में 10 विकेट से जीता था। तब उसने किंग्सटन में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरी बार 10 विकेट से जीत हासिल की है। बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की इस जीत में काइल मेयर्स, जेडेन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने भी अहम भूमिका निभाई।
काइल मेयर्स प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 35 रन देकर 2 विकेट लिए फिर वेस्टइंडीज की ओर से शतक जड़ा। उनके अलावा जेडेन सील्स ने दोनों पारियों में 74 रन देकर 6 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ ने दोनों पारियों में कुल 107 रन देकर बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज के केमार रोच ने एक निजी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए। वह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए। उनके 73 टेस्ट में 252 विकेट हो गए हैं।
केमार रोच ने माइकल होल्डिंग (249 टेस्ट विकेट) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे जोएल गार्नर (259) , लांस गिब्स (309), मैल्कम मार्शल (376), कर्टली एम्ब्रोस (405) और कर्टनी वाल्श (519) हैं।
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की पहली पारी 64.2 ओवर में 234 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 126.3 ओवर में 10 विकेट पर 408 रन बनाए। बांग्लादेश की दूसरी पारी में विकेटकीपर नूरुल हसन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया।
नूरुल हसन एक छोर पर टिके रहे और 50 गेंद में 60 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने पर उनकी अर्धशतकीय पारी पर पानी फिर गया। शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की दूसरी पारी 45 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने 2.5 ओवर में बिना विकेट खोए 13 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।