पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की रेस में शुभमन गिल से आगे यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी ने टी20आई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल डेब्यू किया था और वह भारत के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने जोहानसबर्ग के वांडरर्स में साउथ अफ्रीकाके खिलाफ 60 रन बनाए थे और इसके बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम में 68 रन की पारी खेली थी।

शुभमन गिल से आगे हैं यशस्वी

शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका में खेले दो टी20 मैचों में 8 रन बनाए थे और अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में भी वह ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि यह साफ है कि यशस्वी जायसवाल फिलहाल शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं और दो घोड़ों की रेस में यशस्वी आगे हैं जबकि गिल पीछे चल रहे हैं। गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खिलाया गया, लेकिन फिर दूसरे और तीसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

यशस्वी को ड्रॉप करना है मुश्किल

आकाश चोपड़ा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल ने कमोबेश भारतीय टी20 टीम में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और चयनकर्ताओं के लिए उन्हें बाहर करना मुश्किल है। यशस्वी को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच में ओपनिंग कराई गई और उन्हें सुपर ओवर में भी भेजा गया। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे यही लगता है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने इंदौर में जो किया और पहले जिस तरह से खेला था उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वह अब ड्रॉप नहीं किए जा सकते हैं।