पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम मध्य के ओवर्स में उस तरह का आउटपुट नहीं दे पाती जिसकी जरूरत होती है। आईसीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खेल के मध्य में पर्याप्त रन नहीं बना रहा है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान हाई स्कोरिंग टीम नहीं रही है, लेकिन उन्होंने टीम की शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की।

पाकिस्तान जीत सकती है टाइटल

आईसीसी ने हाल ही में शाहिद अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। इसके बाद उन्होंने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम की एक बात जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान करती है वो हमारे बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है और वो भी खास तौर पर 13 से 14 ओवर्स के बीच। उन्होंने बताया कि टीम को इस स्टेज पर 8 से 9 रन प्रति ओवर बनाने की जरूरत है और ये जीत के लिए जरूर ही। हालांकि इस कमी के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान पर अपना विश्वास बनाए रखा और उसे खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीम भी बताया।

बेस्ट है पाकिस्तान का पैस अटैक

साल 2009 में पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और शाहिद अफरीदी उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मौजूदा टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने इस पेस अटैक को दुनिया का बेस्ट अटैक करार दिया और इन गेंदबाजों के कौशल की तारीफ भी की।

फाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान

शाहिद ने कहा कि मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की जो कंडीशन है वो हमारी टीम के अनुकूल है और इसकी वजह से पाकिस्तान की टीम को फाइनल में जगह बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टीम की गेंदबाजी लाइन-अप की गहराई विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में हमारी टीम उप-विजेता थी और मुझे यकीन है कि ये टीम फिर से अपने रिदम को हासिल कर लेगी। मुझे यकीन है कि बाबर आजम सही फैसला लेंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।