Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी और इस सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की जो सबसे बड़ी कमी नजर आई वो थी स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी। भारतीय बल्लेबाज इस वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे और 30 में से भारत के 27 विकेट श्रीलंका के स्पिनर ने लिए। इस वनडे सीरीज में आखिर भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने क्यों धराशाई हो गए इसके बारे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया।

भारतीय बल्लेबाज क्यों हुए स्पिनर्स के खिलाफ फेल

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के स्पिनरों के खिलाफ स्मार्टनेस नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा ने कहा कि श्रीलंका के बल्लेबाज हमारे स्पिनर के खिलाफ स्वीप करने के मामले में लगातार आगे रहा और उन्हें जो मौके मिले उसे भुनाते रहे। इस मैदान पर बहुत ज्यादा रन नहीं बने और उन्होंने पैरों का उतना इस्तेमाल नहीं किया जितना की हमें उम्मीद थी। ये स्वीप का इस्तेमाल करने और डीप स्क्वायर लेग व मिडविकेट की तरफ खेलने के बारे में था। ये कुछ ऐसा था जो हम एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में करने में विफल रहे।

रोहित शर्मा ने कहा कि इस वनडे सीरीज में हमारे बल्लेबाज पर्याप्त स्वीप, रिवर्स स्वीप या पैडल स्वीप नहीं खेल पाए और अपने पैरों का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया और यही अंतर हमारे बल्लेबाज और श्रीलंका के बल्लेबाजों के बीच रहा जिसने फर्क पैदा किया। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अगर आप कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नान्डो को देखें तो तीसरे मैच में उन्होंने विकेट के स्क्वायर पर काफी रन बनाए। वे टर्ने और स्वीपिंग का इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी वजह से हमारे फील्डर्स बाएं और दाएं घूम रहे थे। उन्होंने काफी चतुराई भरी बल्लेबाजी की, लेकिन हम ऐसा करने में विफल रहे।