टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है। यही नहीं हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे।

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी काफी औसत दर्जे की रही है तो वहीं वो अब तक काफी कम गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं साथ ही उनके बल्ले से रन भी नहीं निकले हैं। ऐसे में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या वो बतौर ऑलराउंडर भारत के लिए फायदेमंद साबित हो पाएंगे। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए मोस्ट इम्पैक्टफुल मैच विनर साबित हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या साबित होंगे बड़े मैच विनर

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस आईसीसी इवेंट में हार्दिक पांड्या भारत के लिए मोस्ट इम्पैक्टफुल मैच विनर साबित हो सकते हैं। कैफ ने कहा कि हार्दिक इस बार कोहली और सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या के बारे में कैफ ने ऐसा क्यों कहा इसे लेकर भी उन्होंने एक उदाहरण दिया। कैफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का जो मैच खेला गया था उसमें विराट कोहली ने 82 रन की पारी खेली थी और उस मैच में हार्दिक ने 40 रन की साझेदारी की थी और तीन विकेट भी लिए थे।

कैफ ने आगे कहा कि एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद मैच फिनिश किया था और नवाज की गेंद पर जमकर रन बनाए थे। हालांकि कैफ ये कहना नहीं भूले कि इस सीजन में मुंबई के लिए उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही है साथ ही उनका जिस तरह का फॉर्म है उससे निपटना उनके लिए बड़ा चैलेंज हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर कैफ ने कहा कि ये टीम काफी बैलेंस दिख रही है। आपको ये नहीं भूलना चाहिए कि ये आईपीएल नहीं है जहां आपको 14 मैच खेलने हैं और इसमें अगर आप हार भी जाते हैं तो आपके पास अगले मैच में वापसी का मौका होता है।

कैफ ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जो पहले के मुकाबले हैं वो आसान टीमों के साथ हैं, लेकिन जब आप सेमीफाइनल में जाते हैं तो आपका सामना इंग्लैंड या पाकिस्तान जैसी टीमों के साथ हो सकता है और वहां पर आपके लिए चुनौती बड़ी होगी और वहां पर ही रोहित शर्मा का बड़ा टेस्ट होने वाला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।