कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक लगाकर बताया कि उनका लिस्ट ए करियर का रिकॉर्ड इतना दमदार क्यों है? पडिक्कल ने 83 से ज्यादा के औसत से 2342 रन बनाए है, लेकिन अभी तक भारत की वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं और फिलहाल वह जगह बनाते भी नहीं दिख रहे हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में पडिक्कल की शतकीय पारी की दमपर कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 413 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी इस पारी ने इशान किशन के 39 गेंदों में 125 रनों की तूफानी पारी पर पानी फेर दिया। पडिक्कल ने अपने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ 11.5 ओवर में 114 रन जोड़े। उन्होंने मुश्किल चेज में एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी ओर से खिलाड़ी अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। उन्होंने 41वें ओवर में आउट होने से पहले तक पारी को बखूबी संभाला।
झारखंड के बाद केरल के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
पडिक्कल ने 33 पारियों में अपना 10वां लिस्ट ए शतक लगाया और 118 गेंदों में 147 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिनव मनोहर और ध्रुव प्रभाकर ने कर्नाटक के लिए मैच खत्म किया। अगले मैच में केरल के खिलाफ 285 रनों का पीछा करते हुए दूसरे ओवर में अग्रवाल के आउट होने के बाद पडिक्कल ने जिम्मेदारी संबाली। वह पूरे चेज के दौरान धैर्य बनाए रहे। 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 223 रन जोड़े, जिन्होंने 130 रन बनाए।
पिछले छह लिस्ट ए मैचों में चार शतक
41वें ओवर में आउट होने से पहले पडिक्कल ने नायर के साथ मिलकर कर्नाटक की स्थिति मजबूत कर दी। इसके बाद रविचंद्रन स्मरण ने काम पूरा किया। 137 गेंदों में 124 रनों की पारी पडिक्कल का पिछले छह लिस्ट ए मैचों में चौथा शतक था। खास बात यह है कि उनके पिछले 10 लिस्ट ए पारियों में से सिर्फ एक में ही उन्होंने 50 से कम का स्कोर बनाया है। उन्होंने पांच शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। पडिक्कल ने 34 पारियों में 83.64 के औसत से 2342 रन बनाए हैं। इसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। इस दमदार रिकॉर्ड के बाद भी पडिक्कल ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है। क्यों?
पडिक्कल को क्यों नहीं मिल रहा भारतीय टीम में मौका
पडिक्कल टॉप-ऑर्डर बैटर हैं। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में ज्यादातर ओपनर या नंबर 3 पर बैटिंग की है। भारतीय वनडे टीम के टॉप ऑर्डर में जगह कहां है। इसलिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलने के बावजूद उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। रोहित शर्मा एक ओपनर हैं, जबकि शुभमन गिल ने 2022 में शिखर धवन के जाने के बाद से दूसरे ओपनर के तौर पर जगह पक्की कर रखी है। यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर हैं, जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक बैकअप ओपनर इशान किशन टीम में वापसी कर सकते हैं।
नंबर-3 या 4 भी खाली नहीं
नंबर 3 पर विराट कोहली हैं, जिनका वनडे क्रिकेट में जवाब नहीं है। हालिया फॉर्म ने उनकी भविष्य को लेकर सभी अटकलों को खत्म कर दिया है। वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते दिख रहे हैं। पडिक्कल के लिए नंबर 4 पर भी जगह बनती नहीं दिख रही है। फिट होने पर श्रेयस अय्यर उस पोजिशन पर खेलेंगे। वह दुनिया के बेस्ट व्हाइट-बॉल बल्लेबाजों में से एक हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी उप नंबर पर आजमाया गया था। उन्होंने भी कोई खराब प्रदर्शन नहीं किया।
