एशिया कप 2022 के खिताब की रेस से टीम इंडिया लगभग बाहर हो चुकी है। श्रीलंका के खिलाफ उसकी हार प्रशंसक समेत क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए अप्रत्याशित है। मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया का रिव्यू किया। रॉबिन उथप्पा का कहना है कि जब रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपक हुड्डा को रखा गया तो उनसे फिर गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई। यही नहीं, उथप्पा ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत पांच नंबर के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में उन्हें थोड़ा इंतजार कराना चाहिए। उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती थी। चेतेश्वर पुजारा ने भी माना कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बोलते हुए उथप्पा ने कहा, ‘देखिए पहली पारी में यह इतना आसान नहीं था। विकेट हल्का सा तेज था। हालांकि, यह कहकर आप बच नहीं सकते। हमको पहले से ही पता था कि विकेट ऐसा होने वाला है तो उसी हिसाब से प्लान करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो स्कोर को 190 तक कैसे लेकर जाएंगे।’

उथप्पा ने कहा, ‘हमारी टीम में वही समस्याएं हो रही हैं कि बीच के ओवर में रनरेट ऊपर नहीं जा रहा है। इस कारण हम 15-20 रन पीछे रह गए या कहें कि गेंदबाजों को लक्ष्य का बचाव करने के लिए नहीं मिले।’ उथप्पा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि दिनेश कार्तिक को बतौर फिनिशर टीम में होना चाहिए था।

इस मुद्दे पर उथप्पा ने कहा, ‘आपने रविंद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को रखा, लेकिन जब आप हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा ही क्यों। मैं एशिया कप शुरू होने के पहले से बोल रहा हूं कि फिनिशर को फिनिशर की पोजिशन में ही खिलाना चाहिए। दीपक हुड्डा फिनिशर नहीं हैं। अब तक उनका फिनिशर का रूप परिपक्व नहीं हुआ है। उनको खेलने, समझने में अभी समय लगेगा। तो उनको फिनिशर के रूप में खिलाना मुझे सही नहीं लगा।’

सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको नंबर 7 पर फिनिशर के तौर पर दिनेश को खिलाना चाहिए था, क्योंकि फिनिशर ही है। वह हाल ही का इंडिया का सबसे अच्छा फिनिशर है। दिनेश और हार्दिक फिनिशर का रोल निभाएं। आपने यदि यह फैसला कर ही लिया कि ऋषभ को खिलाना ही है। आप उसे 5 नंबर पर खिला रहे हो, क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि वह उसकी बेस्ट पोजिशिन है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टी20 में टॉप-4 का बल्लेबाज है।’

रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘हालांकि, टॉप-4 में ऋषभ की जगह नहीं बन रही है। तो उसको नंबर-5 पर नहीं खिलाना चाहिए। उसको थोड़ा वेट कराना चाहिए, क्योंकि वह जिधर एक्सल करता है उधर खिलाना चाहिए। मुझे लगता था कि आप अगर हुड्डा को 5 पर खिलायो या अक्षर पटेल को लाओ या हार्दिक को नंबर 5 पर खिलाओ। डीके (दिनेश कार्तिक) को नंबर 6 पर खिलाओ और अक्षर को 7 नंबर पर खिलाओ। तो आपके पास 6 गेंदबाज भी हो जाते और बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई। एक प्रॉपर पोजिशन में सभी हैं।’