ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लगता है कि ओस (Dew) के प्रभाव को कम करने के लिए भारत (India) में दिन-रात्रि (Day-Night) के मुकाबलों को जल्दी शुरू किया जाना चाहिए? रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चाहते हैं कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप (World Cup) मुकाबलों की शुरुआत सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होनी चाहिए। आमतौर पर भारत (India) में दिन-रात मैच की शुरुआत दो घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होती है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच (One Day International) का उदाहरण दिया। अश्निन ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ओस (शबनम) का अनुचित लाभ मिलता है। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे, लेकिन उसे 67 रन से जीत हासिल करने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा था अश्विन को लगता है कि ओस (Dew) के कारण टीम के प्रदर्शन का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

अश्विन ने कहा, ‘टॉस (Toss) हारने पर ओस उस अंतर (जीत के) को कम कर रही है। मेरा सुझाव या यूं कहे कि मेरा मानना है कि वनडे विश्व कप (World Cup) के लिए भारत में मैच की शुरुआत के समय पर विचार किया जाए। हम विश्व कप के दौरान सुबह 11:30 बजे मैच शुरू करने चाहिए।’

भारतीय ऑफ स्पिनर (Off Spinner) ने कहा, ‘लोग टीवी के दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स का मुद्दा उठा सकते हैं। वे कहेंगे कि लोग साढ़े 11 बजे से मैच नहीं देखेंगे, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि वे विश्व कप (World Cup) के मैच क्यों नहीं देखेंगे?’

ठंड में कैसे खेला जा सकता है टी20 टूर्नामेंट: अश्विन

अश्विन ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 विश्व कप 2022 भी ठंड के मौसम में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू द्विपक्षीय सीजन के लिए गर्मी के महीनों का इस्तेमाल किया गया। यह सही समीकरण नहीं था। टी20 तेजी का खेल है। आप उसे ठंड में कैसे खेल सकते हैं? लोग कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होता, लेकिन हमें विश्व कप को प्राथमिकता देनी चाहिए।’

अश्विन ने कहा, ‘अगर हम दिन में 11:30 बजे से मैच शुरू करेंगे तो ओस का असर पड़ेगा ही नहीं। क्रिकेट प्रशंसक विश्व कप को प्राथमिकता देते हुए 11:30 बजे मैच को क्यों नहीं देखेंगे? अश्विन ने कहा कि दुनिया भर की क्रिकेट टीमें भारत में डे-नाइट मैच के नतीजों में ओस को सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक मानती हैं।’

अश्विन ने कहा, ‘इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल ही में एनालिस्ट (Analyst) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। मुझे अपनी पहचान वाले कुछ एनालिस्ट से पता चला है कि उनसे जो सवाल किए गए उनमें से एक था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय परिस्थितियों में शबनम कितनी बड़ी कारक है? ईसीबी (ECB) 2023 विश्व कप से पहले सर्वश्रेष्ठ विश्लेषणात्मक उपकरण लाना चाहता है। आप देख सकते हैं कि विश्व क्रिकेट में हर कोई सोचता है कि भारतीय परिस्थितियों में ओस कितनी असरकारक है।’