PCB on Babar Azam: बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अगले दो मैचों यानी दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। बाबर आजम को आखिर टेस्ट टीम से बाहर क्यों किया गया इसके लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका कारण भी बताया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान की टीम से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया।
बाबर आजम को दिया गया आराम
पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में साफ किया है कि इन खिलाड़यों को आराम दिया गया है जिससे कि उन्हें अपनी फिटनेस, आत्मविश्वास और संयम पर काम करने का समय मिल सके। यही नहीं पीसीबी ने बाबर आजम को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी करार दिया। पीसीबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित चार शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देने के लिए टीम से बाहर रखा गया है ताकि वे नए सिरे से वापसी कर सकें।
अपनी पीढ़ी के बेस्ट बल्लेबाज हैं बाबर आजम
बोर्ड की तरफ से जारी बयान में साफ तौर पर कहा गया कि बाबर आजम अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और पीसीबी चाहता है कि भविष्य में मानसिक रूप से तरोताजा बाबर पाकिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व करे। इस बयान में ये भी कहा गया कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम था। चयन समिति ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम चुनते समय खिलाड़ियों के फॉर्म पर ध्यान से विचार किया और इस आधार पर टीम चुनी गई।
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में बाबर, शाहीन, नसीम और सरफराज की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और मोहम्मद अली को टीम में शामिल किया गया। टीम से गायब एक और बड़ा नाम अबरार अहमद का है जो डेंगू से पीड़ित हैं। उनकी जगह साजिद खान को शामिल किया गया और नोमान अली के साथ जाहिद महमूद की टीम में वापसी हुई।