इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे रैंकिंग की शुरुआत 1998 में की थी और इसके माध्यम से दुनिया भर के बल्लेबाज और गेंदबाज को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। अब हाल ही में आईसीसी ने वनडे के बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है जिसमें बाबर आजम पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं। अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बाबर और गिल की रैंकिंग पर सवाल उठा दिए और कहा कि आखिरी आईसीसी ने किस आधार पर इन्हें टॉप 5 में रखा है।
किसी आधारी पर बाबर आजम रैंकिंग में हैं टॉप पर
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि जब मैंने आईसीसी की वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग देखी तो इसमें बाबर आजम टॉप पर थे तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली थे। मुझे बाकी नामों को पढ़ना जरूरी नहीं लगा, क्योंकि मैं ट्रैविस हेड और रचिन रवींद्र को नहीं देख पाया। मुझे लगता है कि आईसीसी चाहती है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं करें क्योंकि वह वनडे में नंबर एक बल्लेबाज बनकर खुश होंगे। ये रैंकिंग कौन देता है साथ ही बाबर आजम और शुभमन गिल टॉप 5 में किस आधार पर वहां हैं।
बासित अली ने आगे कहा कि बाबर आजम ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल विश्व कप में खेला था। हमने विश्व कप में रचिन रवींद्र, डी कॉक, ट्रेविस हेड और कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखा। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन-चार शतक बनाए जबकि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने एक-एक शतक बनाया, लेकिन बाबर आजम ने किया किया। आईसीसी किस तरह की रैंकिंग देती है।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कई बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। वहीं भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और इस आधारी पर वो 765 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 13 अगस्त को अपडेट की गई रैंकिंग के मुताबिक वे बाबर आजम से पीछे हैं जो 824 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं।