भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लगभग अपने करियर के अंतिम चरण में खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20आई प्रारूप से संन्यास ले लिया है और फिलहाल वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं। इन दोनों प्रारूपों में भी दोनों खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 साल खेल सकते हैं। इनके जाने के बाद टीम इंडिया में कौन इनकी जगह ले सकता है ये बड़ा सवाल है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बताया है कि रोहित और कोहली की जगह आने वाले समय में भारतीय टीम में कौन ले सकता है।

कौन ले सकता है रोहित-कोहली की जगह

आईएएनएस से बात करते हुए प्रज्ञान ओझा से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी आने वाले समय में रोहित और कोहली की जगह को भर सकता है। इसका जवाब देते हुए उन्होने ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया। प्रज्ञान ओझा ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ी हैं। अगर आप थोड़े सीनियर खिलाड़ी की बात करें तो मुझे खुशी है कि ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और उन्होंने बहुत सी पारियां कमाल की खेली है। मैं फिर उनकी वापसी के बाद उन्हें देखने के लिए बेताब हूं। उनके साथ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी हैं।

ध्रुव जुरैल हैं निडर खिलाड़ी

प्रज्ञान ओझा ने ध्रुव जुरैल की भी तारीफ की जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की। वहीं उन्होंने कहा कि वो तेज गेंदबाज आकाशदीप से भी प्रभावित हैं जिन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है और उसमें तीन विकेट लिए थे। प्रज्ञान ओझा ने कहा कि ये वो खिलाड़ी हैं जिनका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। ध्रुव जुरैल भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन और रवैया निडर है। मुझे वास्तव में खुशी है कि इन सभी खिलाड़ियों ने टीम को आगे बढ़ाया है। अगर गेंदबाजी की बात करें तो आकाश दीप काफी प्रभावशाली रहे हैं। मैं देखना चाहूंगा कि ये खिलाड़ी कैसे आगे बढ़ते हैं।

साफ बातें करते हैं गंभीर

प्रज्ञान ओझा ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के बारे में कहा कि वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और उनके विचार पूरी तरह से साफ होंगे। वह वही कहेंगे जो वो कहना चाहते हैं। उनका संवाद सभी के साथ बिल्कुल साफ और सीधा होगा। जब आप नेशनल ड्यूटी पर होते हैं तो एक खिलाड़ी के रूप में, फैसले लेने वाले व्यक्ति के रूप में स्पष्टता की जरूरत होती है और गंभीर की तरफ से आपको यही मिलेगा।