इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कुलदीप यादव की फॉर्म वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भारत के इस चाइनमैन गेंदबाज पर तब दांव लगाया, जब अन्य फ्रैंचाइजीस उनके प्रदर्शन को लेकर आशंकित थीं। पोंटिंग ने यह भी बताया कि कुलदीप यादव की प्रतिभा को निखारने के लिए किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत थी।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि कुलदीप यादव जैसे असाधारण प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ‘सकारात्मक माहौल’ की जरूरत होती है। उस ‘सकारात्मक माहौल’ में ढेर सारा प्यार और उचित देखरेख भी शामिल हो। दिल्ली की टीम ने उन्हें ऐसा ही ‘सकारात्मक माहौल’ मुहैया कराया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में अब तक 9 मैच में 15.64 के औसत और 8.40 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

कुलदीप यादव को आईपीएल 2022 से पहले राष्ट्रीय टीम प्रबंधन ने अधिकतर समय बाहर बैठाकर रखा था। उनकी पिछली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders/केकेआर) ने भी उन्हें प्राथमिकता नहीं दी थी। इसके अलावा उन्हें घुटने का आपरेशन भी करवाना पड़ा जिससे वह पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हम वास्तव में उसके लिए खुश हैं। नीलामी में हम जिन खिलाड़ियों को चुनना चाहते थे उनमें से वह एक था। हमने उसे ढेर सारा प्यार दिया और उसका पूरा ध्यान रखा। वह शानदार युवा खिलाड़ी है। इस प्रतिभाशाली बाएं हाथ के लेग स्पिनर ने वास्तव में सकारात्मक माहौल में अच्छा प्रदर्शन किया।’

बता दें कि आपरेशन के बाद जब आईपीएल की अधिकतर फ्रैंचाइजी टीम कुलदीप यादव के प्रदर्शन को लेकर आशंकित थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें खरीदा। कहना गलत नहीं होगा कि इस स्टार स्पिनर ने भी आईपीएल 2022 में अब तक शानदार गेंदबाजी करके टीम प्रबंधन के फैसले को सही ठहराया है।

कुलदीप यादव ने आईपीएल में अब तक 53 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 26.35 के औसत और 8.30 की इकॉनमी से 57 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2021 में वह एक भी मैच नहीं खेले थे। वहीं, आईपीएल 2022 में उनके हाथ 5 मैच में सिर्फ एक सफलता हाथ लगी थी।