क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सचिन ने बताया है कि उन्होंने मुंबई की काली-पीली टैक्सी में आखिरी बार सफर कब किया था। सचिन ने यह जवाब उनसे पूछे गए सवाल के रिप्लाई में दिया है। सचिन ने वीडियो में बताया है कि उन्होंने आखिरी बार टैक्सी में सफर 18 साल पहले किया था। वह टैक्सी के जरिए एयरपोर्ट तक गए थे और ऐसा तब हुआ था जब उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी।
सचिन ने सुनाया 2005 का किस्सा
सचिन ने वीडियो में बताया है कि यह बात उस वक्त की है जब वह टेनिस एल्बो की सर्जरी के बाद कमबैक कर रहे थे। नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ मैच होना था और वह अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट जा रहे थे कि तभी कलीना फ्लाइओवर पर उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई थी और टायर पूरा फट गया था। इसके बाद सचिन और उनके भाई टैक्सी लेकर एयरपोर्ट तक पहुंचे थे।
सचिन का एयरपोर्ट पहुंचना हो गया था मुश्किल
सचिन ने बताया कि हम नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे थे और मैं टेनिस एल्बो की सर्जरी के बाद कमबैक कर रहा था। सुबह सवा छह बजे की फ्लाइट थी और मैं अपने भाई के साथ घर से एयरपोर्ट के लिए निकला था। रास्ते में कलीना फ्लाइओवर पर हमारी गाड़ी का पीछे वाला टायर ना सिर्फ पंक्चर हुआ बल्कि वह पूरी तरह से फट गया था। हमने पंक्चर टायर के साथ काफी देर तक गाड़ी को ऐसे ही चलाया था। टायर पंक्चर होने के बाद मेरा एयरपोर्ट पहुंचना मुश्किल हो गया था।
सचिन को समय पर मिल गई थी फ्लाइट
सचिन ने बताया कि इसके बाद टैक्सी से ही जाने का एकमात्र ऑप्शन था। मैंने फ्लाइओवर से उतरकर एक टैक्सी को रोका। इत्तेफाक से उस टैक्सी में जो पैसेंजर थे उन्होंने मुझे पहचान लिया और कहा कि आप यहां कैसे तो मैंने उन्हें पूरा मामला बताया। फिर उन्होंने मेरे किट बैग और मेरे सामान को अपनी टैक्सी में रखकर मुझे एयरपोर्ट छोड़ा। पीछे से मेरा भाई एक ऑटो लेकर मेरा और सामान लेकर एयरपोर्ट पहुंचा। उस दिन मैं एक अनजान के साथ टैक्सी शेयर कर एयरपोर्ट गया था और समय पर अपनी फ्लाइट पकड़ी थी।