IND vs AUS: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अब रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि हिटमैन टेस्ट प्रारूप से कब रिटायर हो सकते हैं।
रन नहीं बने तो रोहित शर्मा ले लेंगे संन्यास
सुनील गावस्कर ने एबीसी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा अगर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अगले दो मैचों में अगर रन बनाने में कामयाब नहीं हुए तो मुझे ऐसा लगता है कि वो टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ क्रिकेटर हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट की बहुत ही केयर करते हैं। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे, लेकिन इसके आखिर में अगर वो रन नहीं बना पाते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 रन की पारी खेली थी। इसके बाद गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। पिछले दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन कंगारू टीम के खिलाफ निकले हैं। इससे पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी उन्होंने कैनबरा में 3 रन की पारी खेली थी।
रोहित जिस तरह से रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं वैसे में उनके लिए कुछ जल्दी से बदल जाएगा ऐसा लगता नहीं है। वैसे भी रोहित शर्मा ने टीम के हित को देखते हुए पिछले दो टेस्ट मैचों में ओपनिंग नहीं की थी और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित के लिए ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन केएल राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऐसा फैसला करना पड़ा। अब रोहित लगातार ओपन कर रहे थे और एकदम से उन्होंने बल्लेबाजी क्रम बदला ऐसे में इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर साफ तौर पर पड़ता नजर आ रहा है।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला टी20 और वनडे क्रिकेट में साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी इस साल अपने नाम किए।