चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिल्ली के खिलाफ 34 रनों का हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और इस हार के बावजूद भी टीम के पास अभी प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू में बने रहने का मौका है। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर चेन्नई की टीम अपनी जगह प्वॉइंट टेबल के टॉप की टीमों में सुनिश्चित कर सकती है। दिल्ली के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का दिल्ली के फैन्स ने भी जमकर स्वागत किया। धोनी जैसे ही बल्लेबाजी करने मैदान पर आए फैन्स ने जोर-शोर के साथ उनका वेलकम किया। फैन्स अपनी जगह पर खड़े हो गए और मोबाइल का टॉर्च जलाकार धोनी-धोनी चिल्लाने लगे। फैन्स का शोर सुन फील्डिंग कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट भी हैरान रह गए। इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में संघर्ष के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 162 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चेन्नई इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी। (फोटोः फेसबुक)

इस जीत से दिल्ली को कोई फायदा तो नहीं हुआ है, लेकिन उसने चेन्नई को अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने से जरूर रोक दिया। चेन्नई इस समय दूसरे स्थान पर है। यह चेन्नई की इस सीजन में पांचवीं हार और दिल्ली की चौथी जीत है।चेन्नई के लिए इनफॉर्म बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 50 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 29 गेंदें ली, जिनमें चार छक्के और चार चौके लगाए।लक्ष्य को देखते हुए रायुडू ने शेन वाटसन (14) के साथ मिलकर टीम को धीमी ही सही, लेकिन सधी हुई शुरूआत दी, लेकिन टीम का मध्यक्रम और निचला क्रम पूरी तरह से बिखर गया।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। वाटसन को अमित मिश्रा ने ट्रैंट बाउल्ट के हाथों कैच कराया। रायुडू ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए। 70 के कुल योग पर उनका विकेट हर्षल पटेल ने गिराया। सुरेश रैना 18 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही बना सके और संदीप लामिछाने की गेंद पर विजय शंकर को डीप मिडविकेट पर आसान सा कैच दे बैठे।