वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के फवाद आलम ने न सिर्फ अपने देश की लाज बचाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। फवाद आलम के शतक और शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के कारण दूसरे टेस्ट में महज 2 रन पर 3 विकेट (आबिद अली, अजहर अली और इमरान बट) गंवाने वाले पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो गया है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन था। स्टंप उखड़ने के समय नक्रुमाह बोनेर 18 रन पर खेल रहे थे। नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ का खाता नहीं खुला था। वह सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (चार) और कीरोन पॉवेल (पांच) के अलावा रोस्टन चेज (10) के विकेट गंवा चुका था। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 6 ओवर में 13 रन देकर 2 और फहीम अशरफ ने 2 ओवर में बिना कोई रन दिए एक विकेट लिया है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 110 ओवर में 9 विकेट पर 302 रन पर घोषित की। पारी घोषित करते समय फवाद आलम 124 रन बनाकर नाबाद थे।
शुक्रवार को बाएं पांव में दर्द के कारण फवाद को क्रीज छोड़नी पड़ी थी। तब 76 रन पर खेल रहे थे। बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इससे फवाद को चोट से उबरने में मदद मिली। तीसरे दिन फवाद बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 186 गेंद पर 16 चौके की मदद से अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
फवाद ने टेस्ट क्रिकेट की 22वीं पारी में अपना 5वां शतक लगाया। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 5 टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में चेतेश्वर पुजारा, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर और विजय हजारे को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 24 पारियों में 5 शतक लगाए थे। वहीं, गांगुली और गावस्कर को इस मुकाम तक पहुंचने में 25-25 पारियां, जबकि विजय हजारे को 26 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
पाकिस्तान की बात करें तो फवाद ने यूनिस खान, जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा। यूनिस खान ने 28वीं पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया था। जावेद मियांदाद और सलीम मलिक अब इस मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। मियांदाद और मलिक ने अपनी 29वीं पारी में पांचवां टेस्ट शतक ठोका था। शाहिद अफरीदी को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 39 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
इम्तियाज अहमद (122, 1958), वजीर मोहम्मद (106, 1958), आसिफ इकबाल (135, 1977), यूनिस खान (106, 2005) और इंजमाम उल हक (नाबाद 117, 2005) के बाद फवाद आलम सबीना पार्क में शतक बनाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने।
फवाद का टेस्ट करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। फवाद ने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 में की थी। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था। हालांकि, तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए थे। उनकी 11 साल बाद 2020 में टेस्ट टीम में वापसी हुई। फवाद ने वापसी के बाद अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वह 4 शतक लगा चुके हैं।