48 साल के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज के बिना होगा और यह बात वेस्टइंडीज क्रिकेट के सुनहरे दौर के साक्षी रहे दो पूर्व महान खिलाड़ियों को बहुत दुख पहुंचा रही है। महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर ने कहा है कि वह अपनी टीम के बाहर होने से बहुत दुखी हैं।

अब मैं क्रिकेट नहीं देखता- गॉर्डन ग्रीनिज

आपको बता दें कि गॉर्डन ग्रीनिज और जोएल गार्नर दोनों ही 1979 में उस चैंपियन वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, जिसने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। गॉर्डन ग्रीनिज ने कहा है कि मैं आजकल बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता, क्योंकि वेस्टइंडीज की हार पर काफी दुख होता था, लेकिन अब नहीं होता। पिछले कुछ सालों में हमारा स्तर काफी गिर गया है।

आजकल सब पैसे के लिए खेल रहे हैं- ग्रीनिज

ग्रीनिज ने आगे कहा कि वेस्टइंडीज के बिना विश्व कप की कल्पना करना ही कितना मुश्किल है, अब हमारी टीम में पहले जैसी बात नहीं रही, पहले वेस्टइंडीज के लोग हमें खेलता देख गर्व महससू करते थे, लेकिन आज के खिलाड़ी सिर्फ टी20 लीग को ही प्राथमिकता देने में लगे हैं, हर कोई बस पैसे के लिए खेल रहा है।

‘वेस्टइंडीज को अपना गौरव हासिल करना होगा’

ग्रॉनीज ने आगे कहा कि आजकल के खिलाड़ियों के पास पैसा कमाने के कई साधन हैं, इसलिए वह देश के लिए नहीं खेलते। इन खिलाड़ियों को अब वेस्टइंडीज के लिए खेलने का गौरव वापिस करना होगा। एक और अन्य पूर्व खिलाड़ी जोएल गार्नर ने कहा है कि हमें फिर से एक नया तंत्र खड़ा करने पर ध्यान देना होगा ताकि युवा खिलाड़ियों का फोकस और प्रेरणा बनी रहे, सभी को मिलकर यह प्रयास करने होंगे।