भारतीय तैराक बुला चौधरी के हुगली के हिंदमोटर के देबाईपुकुर स्थित पैतृक घर में चौथी बार चोरी हुई। उनका पद्मश्री पुरस्कार भी चोरी हो गया। जानकारी के अनुसार चोर घर में पिछले दरवाजे से घुसे और पद्मश्री, राष्ट्रपति पुरस्कार, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों के साथ-साथ विदेशी पुरस्कारों सहित कई पदक चुरा ले गए। उन्होंने घर के सामान को भी नहीं छोड़ा। बाथरूम के बेसिन से नल और लक्ष्मी घाट तक चुरा लिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बुला चौधरी वर्तमान में अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहती हैं। वह कभी-कभी अपने पैतृक घर आती हैं। उनके भाई डोलन चौधरी घर का देखभाल करते हैं। वह अपने दादा-दादी के साथ वहीं रहते हैं। चोरी के बाद डोलन ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि घर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है।

कर्नाटक क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ेगा 656 विकेट वाला पूर्व खिलाड़ी, रह चुका है भारत का कोच

पुलिस चौकी हटाने से घर असुरक्षित

डोलन चौधरी ने कहा कि पुलिस में शिकायत के बावजूद ये घटनाएं जारी रहीं। पहले यहां एक पुलिस चौकी स्थापित की गई थी, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया। इससे घर असुरक्षित हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उत्तरी उत्तरपाड़ा थाने के आईसी अमिताभ सान्याल घटनास्थल पर पहुंचे।

बुला का परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा

बुला चौधरी का परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है और उनके भाई को आश्चर्य है कि आम लोग ऐसी घटनाओं का सामना कैसे करते हैं। एक ही घर में चोरी की चौथी घटना समान्य बात नहीं है। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।