वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 19 नवंबर को होगा। इस बार भारत के पास अपनी धरती पर फिर से वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका होगा, लेकिन इसके लिए एक बेहतरीन टीम का चयन बेहद आवश्यक है। टीम इंडिया अपनी धरती पर फिर से वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है और टीम का चयन भी यहां कि परिस्थिति के मुताबिक होनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को एक शानदार प्लान बताया है जिसके जरिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को परेशान कर सकती है।

सौरव गांगुली ने भारतीय थिंक-टैंक से गुजारिश की है कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में कम से कम एक रिस्ट स्पिनर को जरूर शामिल किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने भारतीय सेलेक्टर्स से गुजारिश की है कि वो युजवेंद्र चहल पर नजर रखें जिन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें कभी बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि भारत के पास रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव हैं, लेकिन चहल ने अब तक बड़े टूर्नामेंट को मिस किया है। उन्होंने छोटे प्रारूप चाहे वो टी20 हो या फिर वनडे हमेशा ही भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब अहम ये है कि उनके प्रदर्शन पर निगाहें रखी जाए।

गांगुली ने कहा कि जब आप भारतीय कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे तब एक रिस्ट स्पिनर के टीम में होने से बहुत बड़ा फर्क पैदा हो जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भी ऐसा ही था और टीम के पास पीयूष चावला थे जिन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। भारतीय कंडीशन में टीम में एक रिस्ट स्पिनर काफी अहम हो सकता है। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है और भारतीय रिस्ट स्पिनर चहल और कुलदीप यादव को वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर 2023 से करेगी।