रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को आगामी वनडे इंटरनेशनल सीरीज में खेलने के लिए पर्याप्त तैयारी और गेम टाइम की जरूरत है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि रोहित और कोहली ने पिछले चार महीनों में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल सीजन के बाद यह पहला मौका है जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।
अश्विन ने कहा कि चयनकर्ताओं को बीच का रास्ता निकालना चाहिए और इस अनुभवी जोड़ी से आग्रह करना चाहिए कि वे इंडिया ए के मुकाबलों या विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की कोशिश करें ताकि उनकी संबंधित राज्य टीमें वनडे में प्रतिस्पर्धा में बनी रहें।
‘आपको कोई रास्ता निकालना होगा’
अश्विन ने कहा, ‘अगर आपको उनकी सेवाओं की जरूरत है तो आपको कोई रास्ता निकालना होगा। उदाहरण के लिए, इंडिया ‘ए’ सीरीज हुई थी, इसलिए आपको उन्हें उस सीरीज में खेलने के लिए कहना होगा क्योंकि आजकल 50 ओवरों का क्रिकेट ज्यादा नहीं होता। उन्हें कहना चाहिए था कि अगर आप सीरीज नहीं खेलते हैं तो मुझे नहीं लगता कि आप हमारी योजना में फिट बैठते हैं। अगर यह सीरीज नहीं तो उन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलनी होगी, क्योंकि इससे हमें पता चलेगा कि आप किस तरह की फॉर्म में हैं।’
‘मौका देने पर मना करें तो साफ हो जाएगा’
अश्विन ने कहा, ‘मैंने पहले भी सुना है कि कभी-कभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते। हो सकता है कि वे इंडिया ‘ए’ सीरीज में खेलने के लिए प्रेरित न हों। ऐसा हो सकता है, इसलिए आपको उन्हें मौका देना होगा। अगर आपने उन्हें मौका दिया और उन्होंने मना कर दिया, तो यह साफ है, क्योंकि सेलेक्टर्स और कोच ने आपसे साफ कर दिया है कि हमें आपको यह सीरीज खेलकर परखना है। यह चयन का मामला नहीं है, कि आप खेलकर परफॉर्म करो। उन्हें यह दिखाने के लिए कहना चाहिए कि वे गंभीर हैं।’
‘सेलेक्टर्स अपने आप ही समझ जाएंगे’
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘यह फील्ड में जाकर 50 ओवर खड़े रहने का मामला है। यह बैटिंग करने का मामला है, क्योंकि आपको 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। थोड़ा बहुत मुझे दिखाओ कि आप सीरियस हो। जाकर रणजी ट्रॉफी खेलो, बाकी सारे क्रिकेट खेलो। टाइम्स शील्ड हो रहा है, वहां जाकर खेलो। सेलेक्टर्स अपने आप ही समझ जाएंगे कि वे खेलने (2027 विश्व कप में) को लेकर गंभीर हैं।’
अश्विन ने कहा कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और उनकी समिति रोहित शर्मा और विराट कोहली को केवल उनकी फॉर्म और फिटनेस के आधार पर नहीं आंक सकती, क्योंकि उन्हें कम से कम खेलने का मौका मिलने वाली हर सीरीज से पहले ऐसा करना चाहिए।
2027 विश्व कप में खेलना चाहते हैं रोहित-विराट
अश्विन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित और विराट दोनों ही 2027 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। हम उनकी जो तैयारी देख रहे हैं, वह विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए उनके शरीर पर किया गया एक निवेश है। अजीत अगरकर और अन्य चयनकर्ता मीटिंग में बैठकर यह नहीं कहेंगे कि उन्होंने आज जिम किया है, इसलिए उन्हें चुन लिया जाए। ऐसा नहीं होता।’
‘रोहित-विराट को कुछ कहने की हिम्मत नहीं’
अपनी बात जारी रखते हुए अश्विन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी चयनकर्ता या कोच यह कहने की हिम्मत करेगा कि विराट और रोहित की सेवाओं की अब जरूरत नहीं है। वह अनुभव आप किसी दुकान से नहीं खरीद सकते। यह कहने के लिए कि आपको उनकी जरूरत नहीं है। अगर इस बात को लेकर कोई संदेह है कि वे 2027 विश्व कप तक खेल पाएंगे या नहीं, तो मुझे लगता है कि उन्होंने जो दिशा अपनाई है वह सही है। आप विश्व कप से पहले इतने सारे सवालों के साथ नहीं जा सकते।’