Corona Virus Update: अमेरिका के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के प्रसिद्ध क्लब उताज जैज को कोरोनावायरस के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। चौंकिए नहीं, यह सच है। एनबीए के स्टार खिलाड़ी रूडी गोबर्ट से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सदस्यों ने कोरोनावायरस को लेकर सवाल पूछा था। इसके बाद उन्होंने इस बीमारी का मजाक उड़ान शुरू कर दिया।

रूडी गोबर्ट ने जाते-जाते मेज और अपने सामने रखे सभी माइक्रोफोन (रिकार्डिंग उपकरणों) को छुआ। अगले ही दिन यानी मंगलवार 10 मार्च 2020 को रूडी गोबर्ट कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए। विश्वभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एनबीए ने इस साल होने वाले सत्र को स्थगित करने का फैसला किया है।

रूडी गोबर्ट के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आते ही उनकी टीम उताज जैज और ओकलहोमा सिटी थंडर के बीच चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया। हालांकि, पहले जानकारी दी गई थी कि एनबीए के मुकाबले खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे। यानी मैच के दौरान स्टेडियम में कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेगा।

हालांकि, अब इन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि दुनिया भर के 105 से ज्यादा देशों में यह वायरस फैल चुका है। इस कारण अब तक कई छोटे-बड़े टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं। कुछ टूर्नामेंट स्थगित भी किए गए हैं। कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने महामारी घोषित किया है।

दुनिया भर में 126,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या शुक्रवार सुबह तक 74 हो चुकी है। कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। यह मामला सऊदी अरब से लौटे 76 साल के बुजुर्ग से जुड़ा है। उन्होंने मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित अस्पताल में कुछ दिन पहले दम तोड़ दिया था।