पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन का विमान में आपा खोने वाले एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमेरिका के पूर्व स्टार बॉक्सर माइक टायसन को अपने पीछे बैठे एक सहयात्री पर घूंसों का प्रहार करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना तब की है, जब माइक टायसन ने सैन फ्रांसिस्को से विमान में उड़ान भरी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
बता दें, मुक्केबाजी की दुनिया में माइक टायसन बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपने करियर में 58 फाइट लड़ी और 50 में जीत हासिल की। इसमें उन्होंने 44 नॉकआउट फाइट से जीतीं। माइक टायसन को 1984 में गोल्डन ग्लोव्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह 1981 में नॉर्थ कैरोलिना और 1982 में टेनेसी में हुए नेशनल जूनियर ओलंपिक्स में भी चैंपियन रहे थे। माइक टायसन रिंग में आयरन माइक, किड डायनामाइट और द बैडस्ट मैन ऑफ द प्लैनट के नाम से भी जाने जाते थे।
माइक टायसन हमेशा ही अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। 55 साल के दिग्गज बॉक्सर को इससे पहले बी कई मौकों पर अपना आपा खोते देखा गया है। इस बार वह फ्लाइट में एक यात्री के व्यवहार से परेशान होकर उसे पीटते दिखे हैं। यह घटना 20 अप्रैल की बताया जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह व्यक्ति लगातार माइक टायसन से बात करने की कोशिश कर रहा था। इसी बात से माइक टायसन उससे चिढ़ गए थे। आप भी मायक टायसन का यात्री को पीटने का वीडियो देख सकते हैं।
यह था था मामला
माइक टायसन फ्लोरिडा जाने के लिए विमान में सवार थे। विमान में बोर्डिंग हो चुकी थी। माइक अपनी सीट पर बैठे हुए थे। TMZ एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक, आयरन माइक और उनके दोस्त शुरू में सहयात्री के साथ नम्रता का व्यवहार कर रहे थे। लेकिन सहयात्री द्वारा उन्हें भड़काना बंद नहीं करने के बाद टायसन का गुस्सा फूट पड़ा। खबर के मुताबिक, वह आदमी 55 वर्षीय फाइटर से बात करने की कोशिश करता रहा।
खबर में प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा गया है कि वह आदमी बिल्कुल माइक टायसन के कान के पास ही बात कर रहा था। टायसन ने उसे शांत रहने के लिए कहा। जब सहयात्री ने ऐसा नहीं किया, तभी टायसन ने उस आदमी के चेहरे पर कई घूंसे मारना शुरू कर दिए।