Delhi Capitals vs Rajasthan Royals playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 34वां मुकाबला 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं। उसने इनमें से 3 जीते और 3 हारे हैं। उसके 6 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं। उसने इनमें से 4 जीते और 2 हारे हैं। उसके 8 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी मुकाबलों में जीत हासिल की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था।
वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिल सकती है चौके-छक्के की बरसात
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के मुफीद रही है। पिच पर एक समान उछाल है। मैदान छोटा है और आउटफील्ड तेज है। इससे मैच में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती हैं। चूंकि शाम का मैच है ऐसे में ओस का असर भी पड़ेगा। जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह गेंदबाजी करना चाहेगी।
इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है। यहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का सक्सेस रेट 60 फीसदी है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
नीचे आप दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के लिए सुझाई गई ड्रीम 11 देख सकते हैं।
कप्तान: जोस बटलर, उप कप्तान: डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर: ऋषभ पंत, बल्लेबाज: करुण नायर, पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, ललित यादव, गेंदबाज: कुलदीप यादव, ओबेड मैक्कॉय, युजवेंद्र चहल।