भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मंगलवार शाम हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेहद खास जिम्मेदारी दी थी। वह लीसेस्टरशायर के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच से पहले टीम को मोटिवेट करते देखे गए। कोहली टीम के एक-एक सदस्य को संबोधित करते नजर आए। पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की परिस्थितियों को लेकर अपने अनुभव साझा किया। लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडिया शेयर किया गया है। वीडियो में राहुल द्रविड़ विराट कोहली के साथ खड़े थे।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘गेम मोड=एक्टिवेटेड। लीसेस्टरशायर के खिलाफ बीसीसीआई के टूर मैच से पहले विराट कोहली ने तैयारियों से व्यस्त दिन के बीच टीम के खिलाड़ियों को जोशीला भाषण दिया।’ विराट के पास पिछले इंग्लैंड दौरे की यादें होंगी, क्योंकि उन्होंने सीरीज स्थगित होने से पहले भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई थी।

पिछले साल सीरीज स्थगित होने के बाद से भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों टीमों के लिए काफी कुछ बदल गया है। विराट कोहली ने जहां इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट टीम की कमान छोड़ दी थी। उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली। वहीं, जो रूट से इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छीन ली गई। उनकी जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के कप्तान के रूप में पदभार संभाला है।

दोनों टीम के कोच भी बदल गए हैं। पिछले साल रवि शास्त्री ने पद छोड़ दिया और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने। वहीं, पिछले महीने क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त किए जाने के बाद ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड के टेस्ट कोच के रूप में नियुक्त किया गया था।

मालदीव से लौटने पर विराट कोहली कोरोना हो गया था: मीडिया रिपोर्ट्स

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट कोहली कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि, अब वह ठीक हैं। इंग्लैंड और भारत को 1 जुलाई 2022 से बर्मिंघम के एजबस्टन में पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेलना है। यह मैच पिछले साल कोरोना के मामले आने के कारण स्थगित कर दिया गया था।

टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया 23 जून को लीसेस्टर में एकमात्र अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से खेलेगी। हालांकि, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, रोहित शर्मा एंड कंपनी लीसेस्टर में कठिन मौसम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। लीसेस्टर में अभ्यास मैच के दौरान सभी चार दिन बारिश होने की आशंका जताई गई है।