बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार की कगार पर है। दूसरी पारी में टीम 163 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य मिला है। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन में एक बार कैमरा जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया तो रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। शायद वह भारतीय बल्लेबाजों के रवैये से नाखुश थे। चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल क्रीज पर थे और रन गति काफी धीमी थी।
रोहित शर्मा ने इशान किशन से अपना मैसेज भेजा
रोहित शर्मा ने इशान किशन को अपने पास बुलाया और उन्हें बताया कि चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल को क्या मैसेज देना है। इसके बाद किशन दौड़ते हुए मैदान पर आए और उन्होंने पुजारा से बात की। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा किस तरह से इशान किशन से बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद किशन को पुजारा से बातचीत करते देखा जा सकता है। टीम इंडिया के कप्तान का मैसेज भेजने का असर हुआ और पुजारा ने नाथन लियोन की गेंद पर छक्का जड़ा। इसे देखकर रोहित शर्मा हंसने लगे।
कुछ ही देर बाद चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए
हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट गए। नाथन लियोन की गेंद पर लेग स्लिप में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन कैच लपका। पुजारा ने 142 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। टीम इंडिया की पारी 8 रन और जोड़कर समाप्त हो गई। उमेश यादव और मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
नाथन लियोन ने झटके 8 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 23.3 ओवर में 64 रन देकर 8 विकेट लिए। वहीं मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमैन ने 1 विकेट झटका। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 15,विराट कोहली ने 13 और रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए।