INDIA vs PAKISTAN: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा चैलेजिंग होता है। यह बात टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कही है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कहना है कि दबाव तो हर जगह होता है। हालांकि, ऋषभ पंत की राय इन दोनों से जुदा है।
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है।
रोहित शर्मा ने कहा, ‘पाकिस्तान बहुत बढ़िया टीम है। वे लंबे समय से बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने विश्व कप में हमें बहुत बुरी तरह हराया था। ईमानदारी से कहूं तो हम खेल के हर विभाग में उनसे पीछे रहे। हमने उस हार से काफी कुछ सीखा, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘एशिया कप की बात करें तो तैयारियों के लिहाज से हम कमतर नहीं हैं। लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा चैलेजिंग रहता है। लेकिन हमारे लिए, जैसा कि मैंने कहा कि हमारा फोकस बढ़िया खेलना का है। हमारे टीम में कई मैच विनर हैं।’
वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुकाबला किसके साथ है। जैसाकि मैं कहता हूं कि मैच से पहले और किसी भी मैच से पहले मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ बात करता हूं, समय बिताता हूं और उसके बाद जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो जो मैंने किया होता है उसी को रिकॉल करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यदि मैं दबाव की बात करूं तो वह हर मैच में होता है। जब मैं नेट्स में जाता हूं तो वहां भी कुछ दबाव होता है। जब खिलाड़ी अभ्यास मैच में खेल रहा होता है तो वहां भी दबाव होता है। हर जगह दबाव है। आपको इससे उबर कर परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना होगा। जब आप ऐसा करते हो वह फीलिंग बहुत बढ़िया होती है।’
ऋषभ पंत ने कहा, ‘पाकिस्तान काफी अच्छी टीम है। उनके पास बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन, भारतीय टीम के रूप में हम लोग फोकस करेंगे कि अच्छा कैसे करें उस दिन, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर टी20 में दिन की बात होती है। जिस दिन जो टीम अच्छा क्रिकेट खेलेगी, वही जीतेगी, क्योंकि आजकल टीमों के बीच बहुत अंतर नहीं है। तो टी20 में यही होता है कि उस दिन किसका बेहतर है। वही टीम जीतती है।’