टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ सुपर-12 के मैच में पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज 16 रन डिफेंड नहीं कर पाए। इसके बाद भी कप्तान बाबर आजम ने उनकी तारीफ की और उन्हें मैच विनर बताया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का विकेट लिया, लेकिन दो वाइड और एक नो बॉल किया। टीम इंडिया 4 विकेट से मैच जीत गई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बाबर ने खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ हार से निराश न होने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा, “भाइयों, यह एक अच्छा मैच था। हम हमेशा की तरह प्रयास करते हैं। हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन उन गलतियों से हमें सीखना होगा। हमें अपना मनोबल नहीं गिरने देना चाहिए। याद रखें टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमारे बहुत मैच बाकी हैं।”
बाबर ने आगे कहा, “हम एक व्यक्ति की वजह से नहीं हारे। हम सब एक टीम के रूप में हारे। किसी एक व्यक्ति पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। इस टीम में ऐसा नहीं होना चाहिए। एक टीम के तौर पर हम हारेंगे और एक टीम के तौर पर हम जीतेंगे। याद रखें कि हमें साथ रहना है।” उन्होंने यह भी बताया कि इस मैच में काफी चीजें पाकिस्तान के लिए पॉजिटिव रहीं। उन्होंने कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन पर भी नजर डालें। जो छोटी-छोटी गलतियां हुई हैं, हमें एक टीम के रूप में उन पर काम करने की जरूरत है।”
कप्तान ने आखिरी ओवर फेंकने वाले मोहम्मद नवाज को भी नतीजे को दिल पर नहीं लेने को कहा। उन्होंने “नवाज चिंता मत करो। तुम मेरे मैच विनर हो और मुझे हमेशा तुमपर विश्वास रहेगा। तुम मुझे मैच जीताओगे। यह एक दबाव वाला मैच था, लेकिन तुम इसे बहुत करीब ले आए।” बाबर के यह कहने के बाद ड्रेसिंग रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने अंत में कहा, “जो भी हुआ उसे यहीं छोड़ दें। आगे बढ़ते हुए हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे। एक टीम के तौर पर हमने बहुत अच्छा खेला और हमें इसी तरह आगे बढ़ना है। ऑल द बेस्ट।