सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यकीनन इस समय दुनिया में सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 7 जनवरी 2023 की रात राजकोट (Rajkot) में सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 51 गेंदों में 112 रन की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) ने फिर क्रिकेट की दुनिया को अचंभित कर दिया।
मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सूर्यकुमार यादव से खुलकर बातचीत की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्रविड़ और सूर्यकुमार के बीच हुई बातचीत के वीडियो (Video) को अपनी वेबसाइट के अलावा ट्विटर (Twitter) हैंडल पर भी शेयर किया है।
वीडियो में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सूर्यकुमार (Suryakumar) से कहा कि मैदान पर जिस तरह से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हो, उसे देखकर लगता है कि निश्चित रूप से तुमने बचपन में मुझे बल्लेबाजी (Batting) करते हुए नहीं देखा होगा। एक्टिव प्लेयर रहते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सूर्यकुमार यादव के काफी विपरीत बल्लेबाजी शैली थी। नीचे आप भी दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो देख (Watch Video) सकते हैं।
बातचीत की शुरुआत करते हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘मेरे साथ यहां कोई है, जिनके बारे में मुझे यकीन है बचपन में उन्होंने मुझे बल्लेबाजी करते नहीं देखा। फिर हसंते हुए कहा कि और मुझे आशा है कि आपने किया होगा। सूर्या आप असाधारण हैं। हर बार, मुझे लगता है कि मैंने इससे बेहतर टी20 पारी नहीं देखी और अगली बार आप हमें कुछ बेहतर दिखाते हैं।’ राहुल द्रविड़ की टिप्पणी के जवाब में सूर्या ने हंसते हुए कहा, ‘मैंने बचपन में आपको बल्लेबाजी करते देखा। मैंने ऐसा किया।’
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले ही बना लिया था राजकोट (Rajkot) की छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने का मन
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी पारी के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने स्वीकार किया कि उनके कुछ शॉट पूर्व-निर्धारित थे क्योंकि उन्होंने मैदान की छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘पीछे की बाउंड्री 59-60 मीटर थी, इसलिए मैंने गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की कोशिश की। कुछ शॉट ऐसे हैं जो पहले से तय हैं लेकिन आपको अन्य स्ट्रोक के लिए भी तैयार रहना होगा।’
सूर्यकुमार ने कहा, ‘जब आप खेल की तैयारी कर रहे होते हैं तो खुद पर दबाव बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है। आप जितना अधिक खुद पर दबाव डालते हैं, उतना ही बेहतर खेल सकते हैं। इसमें बहुत मेहनत करनी होती है। कुछ गुणवत्ता अभ्यास सत्र भी शामिल होते हैं।’
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ज्यादातर समय, मैं गैप खोजने की कोशिश करता हूं, और फील्ड का इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करता हूं। द्रविड़ सर मुझे बल्लेबाजी का आनंद लेने देते हैं और मुझे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहते हैं।’
