वनडे वर्ल्ड कप 2023 का समय धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है और हर भारतीय क्रिकेट फैन इस बात को लेकर उत्सुक है कि किन खिलाड़ियों को इस मार्की इवेंट के लिए भारतीय टीम में जगह दी जाएगी। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया। जाफर ने इस टूर्नामेंट के लिए एक ऐसी टीम का चयन किया जिसमें कुछ नाम बेहद चौंकाने वाले हैं। उन्होंने अपनी इस टीम में शिखर धवन को बतौर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ शामिल किया और धवन को टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल करने की बात कही।

शिखर धवन को जाफर ने बैकअप ओनपर के तौर पर चुना

वसीम जाफर ने जियो सिनेमा पर बतौर एक्सपर्ट बात करते हुए कहा कि अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में मैं तीन ओपनर को रखना चाहूंगा जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन होंगे। धवन शुरुआती प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे, लेकिन मेरा मानना है कि बैकअप ओपनर के रूप में टीम के साथ उनका रहना काफी अहम होगा। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली तीसरे जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे। फिर उन्होंने केएल राहुल को पांचवें और हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर रखा। उन्होंने घरेलू परिस्थितियों का हवाला देते हुए टीम में तीन स्पिनर को शामिल करने की बात कही।

उन्होंंने कहा कि रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव यह तीन स्पिनर मेरे प्लेइंग इलेवन में होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करनी होगी बेशक वो 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं करें क्योंकि इससे टीम को लाभ होगा। जाफर ने हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड क्षमता पर बात करते हुए कहा कि भले ही वह दस ओवर नहीं भी फेंके सिर्फ सात या आठ ओवर भी फेंके वही मेरे लिए काफी होगा। उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का चयन किया। उन्होंने कहा कि मेरी एकादश में जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज/मो. शमी होंगे। मैं दो सीमर्स बुमराह और सिराज के साथ खेलूंगा, लेकिन यह अहम है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करें क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में है।

वसीम जाफर ने बैकअप खिलाड़ियों की भूमिका के लिए शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन का अपनी टीम में चयन किया। जाफर ने कहा कि अगर बुमराह गेंदबाजी करते हैं तो मैं तीन स्पिनर के साथ खेलूंगा जिसमें निश्चित कूप से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा होंगे साथ ही तीसरे स्पिनर स्पष्ट रूप से कुलदीप यादव होंगे। अक्षर और जडेजा टीम में ऑलराउंडर की भी भूमिका निभाएंगे। वहीं मेरे चौथे सीमर शार्दुल ठाकुर होंगे जबकि संजू सैमसन मेरे बैकअप विकेटकीपर होंगे क्योंकि मैंने पहले ही शिखर धवन को टीम में बैकअप ओपनर के रूप में चुन लिया है।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए वसीम जाफर की पसंदीदा टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो. शमी।