Wasim Jaffer Resignation: आगामी 12 और 13 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मेगा ऑक्शन होना है। ऑक्शन से पहले ही प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स को झटका लगा। उसके बैटिंग कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जाफर ने इस्तीफा देने के लिए सोशल मीडिया का जरिया अपनाया।

जाफर ने ट्विटर पर रणबीर कपूर की फिल्मी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अलविदा और धन्यवाद पंजाब किंग्स। सफर शानदार रहा। आईपीएल 2022 के लिए अनिल कुंबले और टीम को शुभकामनाएं। जाफर ने रणबीर कपूर की जो तस्वीर शेयर की उस पर लिखा हुआ है, अच्छा चलता हूं… दुआओं में याद रखना।

वसीम जाफर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर करीब 22 हजार लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, 500 से ज्यादा लोग उनके इस ट्वीट को रिट्वीट कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी वसीम जाफर की इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उसने वसीम जाफर, अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स को टैग करते हुए लिखा, कहीं मेरी जॉब तो नहीं…। शायद उसका इशारा जाफर के राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच बनने की संभावनाओं को लेकर था।

वसीम जाफर साल 2019 में 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके बाद उन्होंने उसी साल पंजाब किंग्स के साथ करार किया था। वह मुख्य कोच अनिल कुंबले की अगुआई में टीम के बल्लेबाजों की मदद करते थे।

बात अगर आईपीएल मेगा ऑक्शन की करें तो पंजाब किंग्स का पर्स सबसे भारी है। उसने सिर्फ दो खिलाड़ियों (मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड अर्शदीप सिंह) को कुल 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वह 72 करोड़ रुपए के साथ नीलामी में उतरेगी।

Koo App
? #INDvWI #IPLAuction2022
View attached media content

– Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 11 Feb 2022

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे से पहले जाफर ने एक और पोस्ट किया जिसके मीम में लिखा था कि कल भारतीय क्रिकेट फैंस क्या करेंगे। हैशटैग में पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल ऑक्शन और INDvsWI भी लिख रखा है।

आईपीएल में अगर पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले दो सीजन उसके लिए काफी खराब गए हैं। वह दोनों बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और छठे नंबर पर रही। उसने आईपीएल 2008 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तब वह तीसरे नंबर पर रही थी। इसके बाद से वह सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ (2014) में जगह बना पाई। उस बार उसने आईपीएल फाइनल खेला था।