भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त यूएई में है और एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई मुख्य भारतीय टीम में 25 साल के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं दी गई थी और अब उन्होंने एक नई टीम ज्वाइन कर ली है। एशिया कप के बीच और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सुंदर अब इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

हैम्पशायर के लिए खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर

गुरुवार यानी 11 सितंबर को हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने घोषणा की कि उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए वाशिंगटन सुंदर की सेवाएं ली हैं। तमिलनाडु का यह ऑलराउंडर फिलहाल भारत की एशिया कप 2025 टीम का स्टैंडबाय खिलाड़ी है। सुंदर टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं गए हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सकता है।

एशिया कप के बीच में वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो राउंड के लिए हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। हैम्पशायर 15 से 18 सितंबर तक कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में समरसेट से भिड़ेगा और फिर 24 से 27 सितंबर तक यूटिलिटा बाउल में सरे से भिड़ेगा। वाशिंगटन सुंदर 2022 के बाद पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने लंकाशायर के लिए लाल और सफेद गेंद दोनों प्रारूपों में खेला था।

हैम्पशायर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि वे वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करके बेहद खुश हैं और टीम के लिए उनकी अहम भूमिका का समर्थन करते हैं। इस समर में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सीरीज शानदार रही थी और समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में वह अहम भूमिका निभाएंगे। सुंदर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे और ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर ने पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने बाकी के बचे सभी 4 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए थे और इसमें उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक शतक भी लगाया था। वहीं उन्होंने इन मैचों में 38.57 की औसत, 3.64 की इकॉनमी और 63.57 के स्ट्राइक रेट से 7 विकेट लिए थे। सुंदर को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ये मैच खेलने हैं और इससे उन्हें रेड बॉल के लिए अच्छी मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी।