IND vs NZ 1st ODI: भारत ने वडोदरा में न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं और ये टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी है।
सुंदर के बाहर होने के बाद राजकोट में भारतीय प्लेइंग इलेवन के चयन पर टीम मैनेजमेंट को काफी माथापच्ची करनी होगी। राजकोट की पिच को बल्लेबाजों का स्वर्ग माना जाता है और यहां पर खूब रन बनते हैं। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यह पूरी तरह बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाती है। इसके अलावा मैच के दूसरे हाफ में स्पिनरों को थोड़ी ग्रिप और टर्न मिल सकती है, लेकिन सपाट पिच पर उन्हें भी अपनी लाइन-लेंथ को काफी सटीक रखना होगा।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं दो बदलाव
राजकोट की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय टीम दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। सुंदर की जगह टीम में नितीश रेड्डी को जगह दी जा सकती है जो निचले क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं साथ ही साथ वो तेज गेंदबाजी विकल्प भी उपलब्ध करवाते हैं। टीम में दूसरा बदलाव प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में किया जा सकता है जो पहले मैच में ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे थे। खासतौर पर कृष्णा डेथ ओवर्स में खूब पिटे थे जिसकी वजह से न्यूजीलैंड का का स्कोर 300 तक पहुंच गया था।
दूसरे मैच में अगर कृष्णा बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित-गिल करेंगे जबकि इसके बाद बैटिंग क्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा होंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखने में कमायाब रहेंगे। हर्षित राणा ने पहले वनडे में टीम के लिए अहम 27 रन की पारी खेली थी साथ ही 2 विकेट भी लिए थे जबकि सिराज की गेंदबाजी भी शानदार रही थी।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
