बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन क्या बाबर आजम ने टीम की कप्तानी किसी दवाब में छोड़ी थी या ये उनकी मर्जी थी इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया। वहीं पीसीबी ने 2024-25 के लिए केंद्रीय अनुबंध की घोषणा की जिसमें फखर जमान को जगह नहीं दी गई। आखिर फखर के साथ ऐसा क्यों किया गया इसका कारण भी उन्होंने बताया।

बाबर आजम ने खुद छोड़ी कप्तानी

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान करने के बाद बाबर आजम और फखर जमान के बारे में भी बताया। मोहसिन ने बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा कि बाबर आजम को कप्तानी पद से हटाना पीसीबी का फैसला नहीं था। ये फैसला बाबर का व्यक्तिगत था और उन्होंने खुद ही इस पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी।

उन्होंने कहा कि बाबर ने खुद पीसीबी से कहा था कि वो कप्तानी छोड़ना चाहते हैं और कप्तानी की भारी जिम्मेदारी उठाने के बजाय एक खिलाड़ी के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, क्योंकि वह और टीम पहले से ही अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पीसीबी प्रमुख नकवी ने कहा कि कहा कि बोर्ड से किसी ने भी बाबर आजम को कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा।

फखर जमां को ट्वीट मामले पर किया गया टीम से बाहर

इसके बाद मोहसिन नकवी ने फखर जमान को केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “देखिए, फखर जमान का ट्वीट मायने रखता ह, लेकिन फिटनेस भी बड़ा मुद्दा है। मोहसिन ने बाबर आजम को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था और इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था जिसका जवाब शायद आ गया है या वह देंगे। इस मामले पर भी अभी फैसला लिया जाना है और इसकी वजह से उन्हें बाहर किया गया, लेकिन उनकी फिटनेस भी उन्हें टीम से बाहर करने का एक बड़ा कारण है।