भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाना है जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा इस साल सितंबर-अक्टूबर में चीन में आयोजित किए जाने वाले एशियन गेम्स 2023 में भी भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला टीम हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी है कि एशियन गेम्स 2023 में भारत की दूसरे दर्जे की पुरुष टीम जबकि मुख्य महिला टीम हिस्सा लेगी। अब आयरलैंड दौरे के लिए और फिर एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं।

राहुल द्रविड़ की वजह वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

वीवीएस लक्ष्मण कई मौकों पर टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं और एक बार फिर से आयरलैंड दौरे पर वो टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक इस दौरे पर भारत की दूसरे स्ट्रिंग की टीम जाएगी जिसमें वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे मुख्य खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है और टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज वहां खेल सकती है। आयरलैंड दौरे पर कई नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल हैं।

वहीं एशिया कप 2023 में भी भारतीय पुरुष टीम हिस्सा लेगी और इस इवेंट के लिए टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शायद ही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम के हेड कोच भी लक्ष्मण हो सकते हैं। एशिया कप 2023 में जो क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाएगी वो टी20 फॉर्मेट में होगी और इसमें भी भारतीय टीम के दूसरे दर्जे की टीम को भेजा जाएगा। आयरलैंड दौरे की बात करें तो टीम इंडिया को वहां पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त, दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। इन दोनों दौरों पर टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी इस वजह से हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वो सभी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में व्यस्त रहेंगे।