VIVO Pro Kabaddi League 2019 , Gujarat Fortunegiants vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 20वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को पांच अंकों के अंतर से हरा दिया। थी। ये दबंग दिल्ली की इस सीज़न की पहली हार है। गुजरात ने इस मैच की बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले तीन अंक हासिल किए लेकिन बाद में दिल्ली ने शानदार वापसी की और पहले हाफ का अंत बढ़त के साथ किया।
लेकिन दूसरे हाफ में एक बार फिर गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाया और दिल्ली को 31-26 के अंतर से हरा दिया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा मोरे बी ने 9 अंक झटके। वहीं उनके अलावा रोहित ने 8, सचिन ने 4 और परवेश ने 2 अंक हासिल किए। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 10, चंद्रन रंजीत ने 5 और सईद गफ्फारी ने दो अंक हासिल किए। इससे पहले गुजरात ने बेंगलुरु बुल्स को 24-42, यूपी योद्धा को 44-19 से मात दी
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1704″]
Highlights
दूसरे हाफ के 13वें मिनट में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट की टीम ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया और 4 अंकों की बढ़त हासिल की।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने एक बार फिर वापसी की और दबंग दिल्ली के ऊपर दो अंकों की बढ़त बना ली है।
दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, नवीन के 5 अंकों की मदद से गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ चार अंकों की बढ़त बनाई।
अबतक दिल्ली को मात्र एक अंक रेड में मिला है जो नवीन कुमार लेकर आए थे। अबतक मिले चार अंकों में तीन अंक दिल्ली को टैकल से मिले हैं।
नवीन कुमार की बेहतरीन रेड सुनील कुमार को आउट करते हुए दबंग दिल्ली को कराई बेहतरीन वापसी।
गुजरात और दिल्ली के बीच मैच शुरू। गुजरात की ओर से सचिन ने पहला रेड किया और अपनी टीम को एक प्वाइंट दिलाकर बढ़त दिलाई।