आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित की जाएगी। 8 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 61 जगह खाली हैं। इसके 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास 9 खिलाड़ियों की जगह है। टीम इस बार 5 विदेशियों को अपने दल में शामिल कर सकती है। पंजाब की टीम के पास पर्स में 53.20 करोड़ रुपए हैं। वह नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।

क्रिस मॉरिस: किंग्स इलेवन पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज हार्डुस विल्जोएन को बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर टीम को एक ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो बल्लेबाजी करने में सक्षम हो। इस मामले में ऑक्शन की लिस्ट में उपलब्ध खिलाड़ियों में क्रिस मॉरिस का नाम सबसे ऊपर आता है। मॉरिस ने आईपीएल में 157.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके नाम 70 मैच में 551 रन के अलावा 80 विकेट भी हैं। वे विल्जोएन की जगह लेने के लिए सबसे उपयुक्त हो सकते हैं।

मार्नस लाबुशेन: पंजाब ने न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशम को इस बार बाहर कर दिया है। वे फिलहाल उन्हें फिर से टीम में नहीं लाना चाहेंगे। नीशम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को रखा जा सकता है। यह युवा स्टार परिस्थितियों के मुताबिक खेलने के लिए जाना जाता है। बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट के लिए बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया है। मार्नस को मौजूदा दौर का सबसे होनहार युवा खिलाड़ी माना जा रहा है।

मोइन अली: अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को बाहर करने के बाद टीम को उनके जैसा स्पिनर चाहिए। पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन का हर्जाना मुजीब को चुकाना पड़ा है। उनके स्थान पर मोइन अली को पंजाब की टीम रख सकती है। 19 आईपीएल मैचों में मोइन का स्ट्राइक रेट 158.46 का रहा है। उनकी इकॉनमी 7.14 रही है। ऐसा लग माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें बाहर करके गलती की है। पंजाब इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी।

चेन्नई के चेपॉक में चेतेश्वर दुर्भाग्यशाली रहे, पहले के बाद दूसरे टेस्ट में भी पुजारा अजीबोगरीब ढंग से हुए आउट, Video देखें

शेल्डन कॉटरेल: वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक शेल्डन कॉटरेल को पंजाब ने रिलीज किया है। उन्हें टीम ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया। 6 मैच में उन्हें 6 विकेट ही लिए। पंजाब की टीम उन्हें इस बार कम कीमत पर अपने पास रखना चाहेगी।

IPL Auction से पहले स्टीव स्मिथ ने की छक्कों की बरसात, राजस्थान रॉयल्स ने इसी सीजन छीनी थी कप्तानी

एरॉन फिंच: पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को इस साल बाहर कर दिया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 106 गेंद पर सिर्फ 108 रन बनाए। टीम उनके स्थान पर इस बार ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच को टीम में रख सकती है। फिंच पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल थे। पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच में 268 रन बनाए थे।