इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की धुआंधार पारी के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। चेन्नई की तरफ से भले ही फाफ ने आक्रामक पारी खेली और उनके तूफान को रोकने में हैदराबाद के गेंदबाज नाकाम रहे, लेकिन एक गेंजबाज ने इस मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से अब हर जगह उनकी तारीफ की जा रही है। हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के 19 साल के लेग-स्पिनर राशिद खान की। पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला राशिद खान के सामने कुछ कमाल नहीं कर सका और वह हैदराबाद के इस गेंदबाज की गुगली के आगे चारों खाने चित्त हो गए।
Rashid rides through MSD's gates https://t.co/bk3AMFW8DH via @ipl
— Sports Freak (@SPOVDO) May 22, 2018
राशिद खान आठवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और उस वक्त क्रिज पर धोनी मौजूद थे। राशिद खान ने ऐसी गेंद डाली, जिसे समझने में धोनी नाकाम रहे। उन्होंने गेंद पर शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन क्रिज पर एक टप्पा खाने के बाद गेंद ने अपनी दिशा बदल ली और धोनी के बैट और पैड के बीच से जगह बनाते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी। चेन्नई के कप्तान, राशिद खान की गुगली के आगे चारों खाने चित्त हो गए। धोनी इस मैच में महज 9 रन ही बना सके।
आपको बता दें कि मंगलवार को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 139 रन बनाए और चेन्नई के सामने जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य रखा। 140 रनों के जबाव में एक समय चेन्नई ने अपने आठ विकेट 113 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन प्लेसिस ने 18वें ओवर में 20 रन और 19वें ओवर में 17 रन लेकर चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया और फिर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का मार चेन्नई को दो विकेट से जीत दिलाई। इस मैच को जीत चेन्नई ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है हालांकि हैदराबाद की फाइनल खेलने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उसे दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा।