हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लताड़ लगाई है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र (UN) में दिए गए भाषण को बहुत ही बेहूदा बताया है। गांगुली की नजर में इमरान अब वह क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्हें दुनिया जानती थी।

इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सीजन में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने इसे लेकर परमाणु युद्ध तक की धमकी दे डाली दी थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘कश्मीर में मौजूदा समय में जैसे हालात हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुसलमान चरमपंथी हो जाएंगे। खुद के बारे में सोचता हूं कि यदि मैं कश्मीर में होता और 55 दिनों से कैद होता तो मैं भी बंदूक उठा लेता। आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं। कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा।’

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें एक विदेशी एंकर इमरान खान को वेल्डर कहता दिख रहा है। सहवाग ने लिखा, ‘एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं।’ सहवाग ने आगे लिखा, ‘यह आदमी खुद की बेइज्जती कराने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है। कुछ दिनों पहले यूएन में भी इसने निराशाजनक भाषण दिया था।’

सहवाग के ट्वीट पर गांगुली ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘वीरू..इसे देखकर मुझे बहुत धक्का लगा…एक ऐसी स्पीच जो कभी नहीं सुनी। जब पूरी दुनिया खासकर पाकिस्तान को शांति की जरूरत है, तब एक नेता ऐसा बेहूदा भाषण दे रहा है। यकीनन, यह वह क्रिकेटर इमरान खान नहीं है, जिसे दुनिया जानती थी।यूएन में दिया गया भाषण बहुत बेहूदा था।’

संयुक्त राष्ट्र में इमरान के भाषण को लेकर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को लताड़ा था। हरभजन ने ट्वीट कर कहा था, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में भारत के खिलाफ संभावित परमाणु युद्ध के संकेत थे। एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के रूप में इमरान खान ने ‘खूनखराबा’ ‘अंत तक लड़ाई’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जो दोनों देशों के बीच सिर्फ नफरत बढ़ाएगा। एक साथी खिलाड़ी के रूप में मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद की थी।’