Cheteshwar Pujara picks all time Indian test 11: भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चयन किया। अपनी ठोस तकनीक और जुझारूपन के लिए मशहुर पुजारा ने खुद को इस टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया। उन्होंने इस टीम में नंबर 3 कि लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का चयन किया। पुजारा का ये फैसला साहसिक है क्योंकि उनका नंबर 3 पर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

पुजारा ने सहवाग-गावस्कर को बनाया ओपनिंग पार्टनर

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 19 शतक के साथ 7195 रन बनाए हैं, लेकिन गुजरात के इस क्रिकेटर ने साफ कर दिया कि जब नंबर 3 पर बैटिंग की बात आती है तो राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। पुजारा ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि मेरी इस टीम में नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ होंगे क्योंकि वो एक शानदार प्लेयर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए खेले 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए थे।

पुजारा ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में वीरेंद्र सहवाग का चयन किया जो विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते थे तो वहीं उन्होंने सहवाग का ओपनिंग पार्टनर सुनील गावस्कर को बनाया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में ओपनर के रूप में अजीब संयोजन है और दोनो मजबूत बैटर हैं। गावस्कर जहां शांत और संयमित हैं तो वहीं सहवाग काफी आक्रामक हैं और यह तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।

सचिन और कोहली को टीम में दी जगह

अपनी टीम में पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दो बड़े बैटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का चयन किया। सचिन को उन्होंने चौथे नंबर पर रखा जबकि कोहली को उन्होंने 5वें स्थान पर जगह दी। पुजारा ने बताया कि उनका चयन सिर्फ उनके कौशल के आधार पर नहीं था, बल्कि इस बात पर भी आधारित था कि उन्होंने कितने साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। चूंकि सचिन ने कोहली से पहले अपना टेस्ट करियर शुरू किया था, इसलिए पुजारा ने उन्हें नंबर 4 पर रखा और स्वाभाविक रूप से कोहली को मास्टर ब्लास्टर के ठीक बाद रखा गया।

कपिल देव को अपनी टीम में किया शामिल

इसके बाद उन्होंने अपनी ड्रीम इंडिया इलेवन में दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को नंबर 6 पर चुना और फिर पुजारा ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन में एमएस धोनी को विकेटकीपर के रूप में चुना। पुजारा ने अपनी टीम में दो स्पिनर को शामिल किया जो अनिल कुंबले और आर अश्विन हैं। कमाल की बात ये है कि उन्होंने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह को विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में चुना। इसके अलावा उन्होंने इस टीम में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का भी चयन किया।

चेतेश्वर पुजारा की सर्वकालिक भारतीय टेस्ट XI

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कपिल देव।