पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम इस वक्त लीन पैट यानी बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। स्थिति ये है कि उनकी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद काफी हंगामा मचा था और पीसीबी ने कहा था कि उन्हें आराम दिया गया है जिससे कि वो तरोताजा होकर वापसी कर सकें।
बाबर आजम का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है क्योंकि इस बल्लेबाज को टीम से ज्यादा दिनों तक बाहर नहीं रखा जा सकता है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी बाबर आजम की फॉर्म से चिंतित हैं और उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से सलाह मांगी कि वो बाबर आजम को फॉर्म में वापस आने के लिए क्या सलाह देंगे।
बाबर को मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत होने की है जरूरत
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बाबर आजम को सभी घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए साथ ही उन्हें अपनी फिटनेस पर भी काम करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहिए और फिर मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने के बाद एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए। सहवाग ने कहा कि बाबर आजम इस वक्त मानसिक रूप से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सहवाग ने सलाह दी कि उन्हें मानसिक करूप से मजबूत होने की जरूरत है।
सहवाग ने कहा कि बाबर आजम से ज्यादा उम्मीदें और कप्तानी से इस्तीफे के बाद ऐसा लगता है कि वो तकनीक के बजाए मानसिक रूप से अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके जैसे खिलाड़ी जल्दी वापसी करते हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम के टेस्ट टीम में बाहर होने के बाद उनकी जगह कामरान गुलाम को पाकिस्तान की टीम में लाया गया था और मुल्ताम में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया था। इस मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान 1-1 की बराबरी पर आ गया था। पाकिस्तान को अब इंग्लैंड के साथ आखिरी टेस्ट मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से खेलना है।