विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। पूर्व भारतीय कप्तान मौजूदा टी20 विश्व कप में भी शानदार फॉर्म में हैं। वह अब तक 5 पारियों में 246 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में 3 नाबाद अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार 5 नवंबर 2022 को अपना 34वां जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर दुनिया भर के वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी कोहली को बधाई दी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कई साल पहले घरेलू क्रिकेट में कोहली को पहली बार देखने के बारे में कभी न सुनी गई कहानी सुनाई।
सहवाग ने क्रिकबज पर बताया, ‘जब पहली बार मुझे पता चला की विराट कोहली एक अच्छे खिलाड़ी आ रहे हैं, वह समय था जब अजीत चौधरी हमारे रणजी ट्रॉफी में सहायक कोच थे। उन्होंने मुझे बताया था कि एक खिलाड़ी आ रहा है, उसका नाम है विराट कोहली। वह अंडर-16, अंडर-18, में उनके कोच थे और उनके अंडर में कोहली खेले। उन्होने कहा कि ये आने वाले समय में भारत के लिए खेलेगा।’
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ‘हम लोग दिल्ली के लिए एक टी20 टूर्नामेंट खेल रहे थे। विराट कोहली ने बॉलर के पास से शॉट लगाया लॉन्ग-ऑन और लॉन्ग-ऑफ के बीच में बैकफुट पंच। दोनों फील्डर रोक नहीं पाए। तब मुझे लगा, इस लड़के में कुछ खास प्रतिभा है।’ विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के साथ भारतीय टीम के लिए भी खेला। कोहली और सहवाग 2011 में विश्व कप विजेता जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के हैं सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 114 मैच की 106 पारियों में 52.77 के औसत और 138.15 के स्ट्राइक रेट से 3958 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। उनके 147 मैच की 139 पारियों में 31.36 के औसत और 139.68 के स्ट्राइक रेट से 3826 रन बनाए हैं।