भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट मैच हो और मैदान पर तनाव नहीं दिखे ऐसा संभव नहीं है। दोनों देशों के क्रिकेटर्स इस बात को स्वीकार करते हैं। हालांकि, मैदान पर कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं, जिन्हें देखकर ऐसी बातें बेमानी हो जाती हैं। ऐसा ही एक बार वीरेंद्र सहवाग के साथ भी हुआ था।
सहवाग की मानें तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उनका छक्का मारने का मन कर रहा था। इसके लिए उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान इंजमाम उल हक से कहा बाउंड्री पर लगा फील्डर हटाने को कहा। इंजमाम ने भी उनकी बात मानते हुए वहां से फील्डर हटा लिया, जहां पर सहवाग ने छक्का मारने की बात कही थी। हालांकि, ऐसा करने पर इंजमाम उल हक को अपने ही गेंदबाज का गुस्सा झेलना पड़ा था।
सहवाग ने विक्रम साठिया के यूट्यूब शो ‘वॉट द डक’ में यह मजेदार किस्सा सुनाया था। सहवाग ने बताया, ‘हम लोग बंगलौर में टेस्ट मैच खेल रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ उस सीरीज में बहुत अच्छी फॉर्म में था। मैंने पहली पारी में 201 रन बनाए थे। मैं बल्लेबाजी कर रहा था। इंजमाम उल हक स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। कामरान अकमल विकेटकीपिंग कर रहे थे। जब बल्लेबाजी करते हुए काफी देर हो गई, लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन, डीप मिडविकेट पर फील्डर खड़े हुए थे।’
सहवाग ने बताया, ‘दानिश कनेरिया गेंदबाजी कर रहा था। वह बार-बार पैड पर ही गेंद कर रहा था। इस पर मैंने इंजी भाई से कहा कि लॉन्ग ऑन को ऊपर बुला लो। इंजी भाई ने पूछा क्यों? मैंने कहा कि मुझे छक्का मारना है। तो वह हंसने लगे। उन्होंने कहा कि तू मजाक कर रहा है। मैंने कहा कि नहीं मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। एक गेंद के लिए ऊपर बुला लो, यदि मैंने उस गेंद पर छक्का नहीं मारा तो अगली गेंद पर उसे फिर लॉन्ग ऑन पर भेज देना।’
सहवाग ने बताया, ‘मेरा ऐसा कहने के बाद इंजी भाई ने लॉन्ग ऑन को मिड-ऑन पर बुला लिया। दानिश कनेरिया ने गेंद फेंकी और मैंने छक्का मार दिया। यह देख कनेरिया बहुत गुस्सा हो गया। उसने इंजी भाई से पूछा कि लॉन्ग ऑन को ऊपर क्यों बुलाया? इस पर इंजी भाई ने कहा कि तू बॉल कर।’ सहवाग ने बताया कि दानिश कनेरिया को पता ही नहीं थी कि पूरी कहानी क्या थी। सहवाग की यह कहानी सुनकर शो में मौजूद सचिन तेंदुलकर भी विक्रम साठिया के साथ ठहाका लगाकर हंसने लगे।