आईपीएल में मुंबई इंडियंस और घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर से खेलने वाले इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्होंने डेब्यू मैच को यादगार बनाया। किशन ने 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बैटिंग को देखकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खुश हुए और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘झारखंड के एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया। उन्होंने अपनी झमता को साबित किया। पहले भी ऐसा हो चुका है। इशन किशन की निडरता और अटैकिंग बल्लेबाजी अच्छी लगी।’’ किशन से पहले धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शीर्ष क्रम में खेलने वाले झारखंड के खिलाड़ी थे। किशन को टीम इंडिया में दिग्गज ओपनर शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्हें 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था। इसका फायदा उठाते हुए आदिल रशीद की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ते हुए डेब्यू मैच में अर्धशतक ठोक दिया।

किशन ने कहा कि आईपीएल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बेखौफ खेलने में मदद मिली। किशन ने मैच के बाद कहा,‘‘नेट्स पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह को खेलने से काफी मदद मिली। वे काफी तेज गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ शॉट्स खेलने से आत्मविश्वास आता है। आईपीएल में आपका सामना दुनिया भर के बेहतरीन गेंदबाजों से होता है और फिर उन्हें खेलने की आदत हो जाती है। इससे मुझे फायदा मिला।’’

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें दबाव लिये बिना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद की। किशन ने कहा ,‘‘मैच से पहले मुझसे खुलकर खेलने के लिए कहा गया, जैसे मैं आईपीएल में खेलता हूं। मुझे अतिरिक्त दबाव नहीं लेने के लिये कहा गया। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने से मैं नर्वस था, लेकिन भारत की जर्सी पहनने के बाद दबाव चला जाता है और आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करते हैं।’’